facebook

हाथ की रेखाओं की मदद से चुने अपना करियर !

Alok Astrology

हमारे जीवन के जो सबसे मुश्किल निर्णय होते हैं ,उनमें से एक होता हैकरियर का चुनाव सही करियर चुनने के लिए हम क्या नहीं करते , बड़ों की सलाह लेते हैं , विशेषज्ञों से भी परामर्श करते हैं और भी हर संभव प्रयत्न करते हैं किन्तु कई बार ऐसा देखा जाता है बहुत सोच समझकर सबसे परामर्श करके लिया गया निर्णय भी गलत साबित हो जाता है अब प्रश्न यह उठता है कि हम ऐसा क्या करें जिससे करियर के चुनाव में हमसे कोई गलती ना हो अगर गलती की बात की जाए तो गलती तो कभी भी किसी से भी हो सकती है कितना भी सटीक अनुमान हो , वो भी कई बार गलत सिद्ध हो जाता है

लेकिन इस समस्या का हमारे पास एक हल है जहां गलती होने की संभावना लगभग नगण्य है वो हल हमें हमारे हाथ की रेखाओं से मिल सकता है हाथ की रेखाओं का अध्ययन करके हम यह जान सकते हैं कि हमें अपना करियर किस क्षेत्र में बनाना चाहिए जिससे हम सफल हो सकें। आज हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं कि हाथ की रेखाओं को देख कर कैसे तय करें कि हमारे करियर के लिए कौन सा क्षेत्र सबसे अनुकूल है ?

आज ही हमें कॉल करके अपना स्लॉट बुक करें और पाएं सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषीय परामर्श विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा ।

करियर के लिए महत्वपूर्ण रेखाएं –
अपने करियर को जानने के लिए सबसे पहले हमें हथेली की 2 रेखाओं को देखना चाहिए पहली हमारी सूर्य रेखा जिसे नौकरी रेखा भी कहा जाता है और दूसरी हमारी भाग्य रेखा जिसे धन रेखा भी कहा जाता है अगर हथेली में यह दोनों रेखाएं एकदम स्पष्ट गहरी हों और इन्हें कोई अन्य रेखा बीच में ना काट रही हो , इसका अर्थ है जातक अपने करियर में सफलता प्राप्त करेगा सूर्य रेखा की अच्छी स्थिति होने से अच्छी नौकरी मिलेगी भाग्य रेखा अच्छी स्थिति में होने से जातक खूब धन संपदा प्राप्त करने में सफल रहेगा
करियर के लिए श्रेष्ठ क्षेत्र –

जब यह पता चल जाए कि हमारे हाथ की रेखाओं के अनुसार हमारा करियर बेहद सफल होने वाला है तब यह सवाल उठता है कि वो कौन सा क्षेत्र है ,जिसको चुनने से हमें यह सफलता प्राप्त हो सकती है अपने करियर के लिए श्रेष्ठ क्षेत्र का चुनाव करने के लिए हमें हमारी  हथेली की पर्वतों का अध्ययन  करना चाहिए हमें यह देखना होगा कि हमारी हथेली में कौन से पर्वत बहुत मजबूत स्थिति में हैं और कौन से पर्वत तुलनात्मक रूप से कमजोर हैं हथेली में जो पर्वत सबसे अधिक मजबूत स्थिति में होता है , उस ग्रह के माध्यम से हम अपने लिए सर्वश्रेष्ठ करियर का चुनाव कर सकते हैं

हथेली में अगर गुरु पर्वत बहुत मजबूत है और उस पर आड़ी तिरछी रेखाएं नहीं है , तो ऐसा जातक शिक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में अपना सफल करियर बना सकता है यदि गुरु पर्वत के साथ हथेली में सूर्य पर्वत भी मजबूत है तो जातक को सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है

हथेली में अगर शनि पर्वत मजबूत स्थिति में है और शनि पर्वत पर समाप्त होने वाली रेखा भी स्पष्ट है तो ऐसे जातक तकनीकी के क्षेत्र में , शोध के क्षेत्र में ,वकालत में अपना करियर बना सकते हैं हथेली में सूर्य पर्वत के शुभ स्थिति में होने पर जातक व्यापार में सफल होता है। हथेली में बुध पर्वत के मजबूत होने पर जातक मार्केटिंग वाणी से संबंधित कार्य में सफलता प्राप्त करता है बुध वाणी के स्वामी होते हैं इसलिए ऐसा जातक राजनीति में भी सफल हो सकता है

हथेली में शुक्र पर्वत के मजबूत होने से जातक कला के क्षेत्र में अपना करियर बना सकता है ऐसा जातक गायक , चित्रकार , कवि , अदाकार बन सकता है और सौन्दर्य सजावट से जुड़े व्यापार में भी सफल हो सकता है

हथेली में चंद्र पर्वत के मजबूत होने की स्थिति में जातक पर्यटन से जुड़े क्षेत्र मेंअपना करियर बना सकता है इसके अलावा ऐसे जातक चिकित्सा क्षेत्र में भी सफल होते हैं

हथेली में अगर मंगल पर्वत मजबूत है तो ऐसे जातक को सैन्य बलों में नौकरी प्राप्त हो सकती है मंगल पर्वत के साथ यदि सूर्य पर्वत भी अच्छी स्थिति में है और धन रेखा भी स्पष्ट है तो जातक सैन्य बल या पुलिस विभाग में कोई उच्च पद प्राप्त कर सकता है

निष्कर्ष –

इस प्रकार से हमने हथेली की रेखाओं के माध्यम से समझा कि हम अपने जीवन में किस क्षेत्र में सबसे अधिक सफलता प्राप्त कर सकते हैं आप भी अपने करियर का चुनाव करने से पहले अपनी हथेली कि रेखाओं का अध्ययन अवश्य करें जिससे आप सही निर्णय ले सकें

हाथ की रेखाओं की मदद से चुने अपना करियर !
Scroll to top