दैनिक जीवन में हम अपने नाखूनों का उपयोग बहुत सारे कामों में करते हैं लेकिन नाखूनों का उपयोग केवल दैनिक कार्यों तक ही सीमित नहीं है । हस्तरेखा शास्त्र में जिस प्रकार से उंगलियों व अंगूठे का महत्व है उसी प्रकार से उंगलियों के आकार भी व्यक्ति के व्यक्तित्व व चरित्र के बारे में बहुत कुछ बात देता है ।
ठीक इसी प्रकार से शास्त्रों में नाखूनों का महत्व भी बताया गया है । नाखून देख कर हम व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं । आज हम हस्त रेखा शास्त्र के आधार पर यह जानने वाले हैं कि नाखून के आकार से व्यक्ति के जीवन के बारे में क्या क्या पता लगाया जा सकता है ? और शास्त्रों में कौन से नाखूनों को सबसे शुभ बताया गया है ?
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ज्योतिष भविष्यवाणियां ऑनलाइन प्राप्त करें। उन्होंने दुनिया भर में हजारों लोगों को उनके वांछित परिणाम प्राप्त करने में मदद की है और लोगों को उनके भविष्य के लिए एक सकारात्मक मार्ग प्राप्त करने में मदद की है।
शास्त्रों के अनुसार नाखून की विशेषताएं –
शास्त्रों में विभिन्न प्रकार के नाखूनों की अलग अलग विशेषताएं बताई गई हैं । कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं –
- गरुण पुराण के अनुसार जिन जातकों के नाखून टेढ़े मेढ़े हो और नाखूनों पर रेखाएं बनी हों , ऐसे जातकों को धन का अभाव होता है ।
- जिन जातकों के नाखूनों पर धब्बे होते हैं ऐसे जातक अपने व्यापार या स्व रोजगार में सफल नहीं हो पाते हैं और अपनी जीविका के लिए दूसरों के यहाँ काम करते हैं ।
- जिन जातकों के सभी नाखून समान आकार के होते हैं व उनका रंग लाल होता है , ऐसे जातकों के अपने जीवन में भाग्य का बहुत साथ मिलता है ।
- जिन जातकों के नाखूनों का आकार कछुए की पीठ के समान होता है , शास्त्रों के अनुसार ऐसे लोग बेहद सौभाग्यशाली होते हैं ।
- अगर नाखूनों पर सफेद रंग के बिन्दु बने हों तो ऐसा जातक का आचरण बहुत उत्तम नहीं होता है किन्तु फिर भी सुखी जीवन यापन करता है ।
- अगर नाखून बहुत चौड़े व बड़े हों तो जातक का स्वास्थ्य सदैव उत्तम राहत है ।
- जिन जातकों के नाखून कम चौड़े होते हैं ऐसे लोग शारीरिक दुर्बलता के शिकार हो जाते हैं ।
- यदि नाखून बहुत अधिक चौड़े हों लेकिन उनकी लंबाई बहुत कम हो तो ऐसे जातक अपना अधिकांश समय दूसरों की आलोचना करने में बिताते हैं ।
- जिन जातकों के नाखून चौड़े और चौकोर होते हैं ऐसे जातक दिल के साफ व कपटरहित होते हैं ।
- यदि नाखून आकार में चौकोर हो किन्तु छोटे हों तो ऐसी स्थिति में जातक को हृदय से संबंधित कोई विकार हो सकता है ।
- यदि नाखून के ऊपर का भाग गोल आकार का हो तो जातक को फेफड़ों से जुड़े हुए किसी रोग का सामना करना पड़ सकता है ।
- यदि किसी जातक के नाखून नीले रंग के हैं तो उसे रक्त से जुड़ी हुई समस्या हो सकती है ।
- शास्त्रों के अनुसार नाखूनों में पीलापन, नीलापन या सफेदी तीनों ही चीजें जातक के लिए शुभ नहीं मानी गई हैं ।
- यदि किसी जातक के नाखून रूखे व टेढ़े हों तो ऐसे जातक को शास्त्रों में छल प्रपंच करने वाला व कपटी बताया गया है ।
- बहुत जल्दी टूट जाने वाले नाखूनों को शास्त्रों में शुभ नहीं माना गया है । ऐसी स्थिति जातक की शारीरिक व मानसिक दुर्बलता को दिखती है ।
निष्कर्ष –
हमारी शारीरिक या मानसिक स्थिति में जब भी कोई परिवर्तन होता है तो उसका असर हमारे नाखूनों पर भी पड़ता है । शास्त्रों के अनुसार ऐसे नाखूनों को सबसे अधिक शुभ माना गया है जो बहुत चौड़े हों , बहुत लंबे हों व चमकदार लाल रंग के हों । इन विशेषताओं के आधार पर आप भी अपने नाखूनों का विश्लेषण कर सकते हैं ।