क्या आपकी हथेली में है विदेश यात्रा का योग?

विदेश यात्रा का योग

विदेश घूमना कौन नहीं चाहता? हर कोई चाहता है कि अपने जीवन में वो एक बार उस जगह जरूर गहीं आए जो जगह उसने अपनी पसंदीदा फिल्म में देखी है। कुछ लोग ऐसे कार्यक्षेत्र में होते हैं जिसमें उन्हें विदेश जाने का अक्सर अवसर मिलता रहता है और साथ में विदेश घूमना भी हो जाता है। इसे कहते हैं,आम के आम गुठलियों के दाम। लेकिन कुछ लोग सिर्फ घूमने के मकसद से विदेश जाने की इच्छा रखते हैं, जिसमें से बहुत सारे लोगों की यह इच्छा उनके जीवन काल में पूरी भी हो जाती है।

आज ही हमें कॉल करके अपना स्लॉट बुक करें और पाएं सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषीय परामर्श विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा ।

आज के लेख में विदेश यात्रा के विषय पर बात करने जा रहे हैं। जिसमें हम जानेंगे कि हथेली में विदेश यात्रा की रेखा किस स्थान पर होती है जिसके आधार पर आप भी अपनी हथेली को देख कर यह जान सकेंगे कि आपके जीवन में विदेश यात्रा का योग है या नहीं?

हथेली में विदेश यात्रा योग-

जिन जातकों की हथेली में चंद्र पर्वत दोष रहित, पूर्ण रूप से विकसित व उभरा हुआ हो और इसके साथ ही चंद्र पर्वत से एक सीधी रेखा हथेली के बुध पर्वत की ओर जा रही हो, तो इस स्थिति को विदेश यात्रा का योग कहा जाता है। जिस किसी जातक के हाथ में ऐसा योग बनता है, वह जातक अपने जीवन में निश्चित से रूप से विदेश यात्रा करता है। रेखा में बदलाव के साथ जातक का विदेश जाने का कारण भी बदल जाता है। 

यात्रा रेखा से जानें विदेश जाने का कारण –

अलग अलग यात्रा रेखाएं बताती हैं कि जातक किन कारणों से विदेश यात्रा जाएगा। आइए, कुछ बिंदुओं के माध्यम से विदेश जाने के कुछ प्रमुख कारण जान लेते हैं-

  1. अगर विदेश यात्रा रेखा से निकलने वाली कोई उपरेखा हथेली के सूर्य परत्व की ओर जाती दिख रही हो तो ऐसा जातक किसी विशेष क्षेत्र में यश अर्जित करेगा जिसके कारण उसके जीवन में विदेश यात्रा का योग बनेगा। ऐसे जातक सफल राजनेता, सफल अभिनेता आदि हो सकते हैं। 
  1. अगर किसी जातक की हथेली की विदेश यात्रा रेखा से निकलने वाली कोई सहायक रेखा हथेली के शनि पर्वत की ओर जाती दिख रही है तो ऐसा जातक व्यापारिक कार्यों से विदेश यात्रा करता है। ऐसा जातक व्यवसाय के क्षेत्र में बेहद सफल होते हैं जिसके चलते उनका विदेश यात्रा का क्रम चलता रहता है। 
  1. अगर किसी जातक की विदेश यात्रा रेखा से निकलने वाली कोई रेखा हथेली के गुरु पर्वत की ओर जा रही है तो ऐसे जातक शैक्षिक कार्यों से या फिर राजकीय कार्यों से विदेश यात्रा पर जाते हैं। ऐसे जातक किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में प्राध्यापक हो सकते हैं या फिर किसी बड़े प्रशासनिक पद पर कार्यरत हो सकते हैं। 
  1. अगर किसी जातक की हथेली में विदेश यात्रा रेखा से निकलने वाली रेखा हथेली के मंगल पर्वत की ओर जा रही हो तो ऐसे जातक सैन्य बलों में किसी उच्च पड़ पर होता है जिसके चलते उसे विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिलता है। 
  1. अगर जातक की हथेली में विदेश यात्रा रेखा से निकलने वाली कोई रेखा हथेली के शुक्र पर्वत की ओर जा रही है तो ऐसा जातक बिना किसी विशेष कार्य के यानि सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से विदेश यात्रा करता है। 
  1. जिस जातक की विदेश यात्रा रेखा से निकलने वाली कोई रेखा हथेली के प्रजापति पर्वत की ओर जातो दिख रही हो तो ऐसा जातक विदेश में स्थायी रूप से बस जाने के उद्देश्य से विदेश यात्रा करता है। 
  1. अगर विदेश रेखा से कोई रेखा नीचे की ओर जा रही हो तो ऐसे जातक के लिए विदेश यात्रा शुभ नहीं मानी जाती है। 

निष्कर्ष-

इस प्रकार से हमने हथेली में बनने वाले विदेश यात्रा के योग का विस्तार से विश्लेषण किया।

क्या आपकी हथेली में है विदेश यात्रा का योग?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top