ज्योतिष शास्त्र मानव जीवन को सहज बनाने का में सहायक हैं। उनकी सहायता से न सिर्फ आप अपने वर्तमान की परेशानियों का समाधान कर सकते हैं, बल्कि भविष्य में आने वाली परेशानियों को जानकर उनसे बचने के लिए उपाय भी कर सकते हैं।ज्योतिष शास्त्र बेहद प्राचीन विधाओं में से एक हैं, हस्तरेखा विज्ञान, सामुद्रिक शास्त्र, कुंडली आंकलन, अंकशास्त्र, आदि इस विस्तृत विद्या के कुछ भाग हैं। इनके सिद्धांतों और नियमों के अनुसार जीवन व्यतीत किया जाए तो वाकई बहुत सी समस्याओं का निदान हो सकता है।
जानिए आपके लिए क्या अच्छा है, नौकरी या व्यवसाय, आपकी राशि के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी से ऑनलाइन ज्योतिष परामर्श प्राप्त करें, और अपनी सभी समस्याओं का समाधान जानें।
सबसे बड़ी समस्या यह है कि प्रतिस्पर्धा से भरे इस दौर में कैसे अपना अलग मुकाम बनाया जाए, कैसे धन कमाया जाए। धन कमाने के लिए दो तरीके हैं या तो कोई अपना निजी बिजनेस शुरू करे या फिर कोई नौकरी करे। लेकिन कोरोना के इस मुश्किल दौर में इनमें से कौन सा विकल्प हमारे लिए सही रहेगा ये सबसे बड़ा प्रश्न है। कुछ लोग बिजनेस करते हैं जिसमें उन्हें मात मिलती है तो कुछ लोग पूरी जिन्दगी नौकरी करने के बाद भी अपने सपने पूरे नहीं कर पाते । ये अहसास उन्हें बाद में होता है कि उन्हें जॉब की जगह बिजनेस में हाथ आज़माना चाहिए था, या बिजनेस शुरू शुरू करने के बजाय जॉब करनी चाहिए थी। फिर उन्हें बाद में पछताना पड़ता है।
आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए हम आज आपको अंक शास्त्र के अनुसार ये बताएंगे कि आपकी डेट ऑफ बर्थ यानी आपके मूलांक के हिसाब से आपके लिए क्या ज्यादा अनुकूल रहेगा, नौकरी या फिर अपना बिजनेस।
मूलांक 1
जिन लोगों का मूलांक 1 है उनके लिए राजनीति के क्षेत्र में पार्षद, विधायक, मंत्री, शासन या प्रशासन के कार्य में सफल बनने की संभावना प्रबल होती हैं। अगर व्यवसाय करना चाहते हैं तो इन्हें कृषि क्षेत्र, मादक पदार्थ जैसे तंबाकू या शराब, अनाज या स्टेशनरी सामान के व्यापार में प्रयास करने चाहिए।
मूलांक 2
मूलांक दो के जातकों को ठंडे पेय पदार्थों, कांच के सामान, पानी आदि से संबंधित व्यापार में सफलता मिलती हैं। इसके अलावा मेडिकल फील्ड में नर्सिंग का, या फिर दवाइयों के व्यापार में भी सफलता पा सकते है।
मूलांक 3
मूलांक तीन से जुड़े लोग खगोल शास्त्र, खेल के अलावा, इंजीनियर, डॉक्टर, सचिव का पेशा भी चुन सकते हैं। बिजनेस की बात करें तो आयात-निर्यात या फिर कमीशन से संबंधित कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है।
मूलांक 4
अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 4 के जातकों को व्यवसाय के विषय में नहीं सोचना चाहिए। उन्हें अपने उज्जवल भविष्य के लिए नौकरी करने की सलाह ही उत्तम है।
मूलांक 5 के जातकों को धन के लेनदेन से संबंधित काम में अपार सफलता मिलने की सम्भावना है। इस मूलांक के जातक अगर बिजनेस में रुचि रखते हैं तो उन्हें शिक्षण, प्रबंधन या ज्योतिष का कार्य करने की सलाह है।
मूलांक 6
अगर आपका मूलांक 6 हैं तो आपको कला के क्षेत्र से जुड़े काम जैसे संगीत, नाटक, नृत्य, आदि करने चाहिए। 6 मूलांक के जातकों को होटल व्यवसाय की भी सलाह है।
मूलांक 7
जिन लोगों का मूलांक 7 है उन्हें इंजीनियरिंग के अलावा, जासूसी, कृषि, अनुसंधान से संबंधित कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है। आप संचार से जुड़े कार्य भी कर सकते हैं।
मूलांक 8
मूलांक 8 से संबंध रखने वाले जातकों को मशीनरी, प्रिंटिंग, लघु उद्योग, स्टील व्यवसाय और रत्न व्यवसाय में सफलता मिल सकती है। इसके साथ ही कोयला या जमीन से जुड़े कार्य भी कर सकते हैं।
मूलांक 9
अंक ज्योतिष का आखिरी अंक 9, जो लोग इस मूलांक से संबंध रखते हैं उन्हें इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी चाहिए। इसके अलावा न्याय या प्रबंधन के क्षेत्र में भी सफलता मिलने के योग हैं। अगर अपना व्यवसाय करना चाहते हैं तो नमक, खनिज, बिजली, सीमेंट या चिकित्सा से संबंधित व्यवसाय करें।
अंक शास्त्र एक वैज्ञानिक पद्धति है जिसकी परिणाम बिलकुल सही और सटीक साबित होते है। अगर आप भी अभी तक व्यवसाय या नौकरी को लेकर असमंजस में है तो, हमारे ज्योतिष शास्त्र एवं अंक शास्त्र के विशेषज्ञों से सलाह लें। आपकी रुकी हुई सफलता आपके सही निर्णय का इंतजार कर रही है।