अंक ज्योतिष के अनुसार जानें अपना शुभ रंग व शुभ दिशा !
Post Views:907
रंगों के मामले में हमारी पसंद एक दूसरे से अलग होती है । हर व्यक्ति का अपना पसंदीदा रंग होता है । लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अंक ज्योतिष में उनके लिए एक शुभ रंग भी बताया गया है । अगर व्यक्ति का शुभ रंग ही पसंदीदा रंग बन जाए तो इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता है । खैर, आज हम अंकों के अनुसार व्यक्ति का शुभ रंग जानने वाले हैं । साथ ही यह भी जानेंगे कि प्रत्येक अंक के स्वामी देव कौन हैं ? अंक के अनुसार शुभ दिशा कौन सी है ? शुभ धातु का नाम क्या है ?ऐसे बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर आज के लेख में मिलने वाले हैं ।
संयुक्त राज्य अमेरिका में वैदिक ज्योतिषी के साथ अंक ज्योतिष परामर्श प्राप्त करें।श्री आलोक खंडेलवाल एक विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी हैं जिन्होंने दुनिया भर में बहुत से लोगों की मदद की। अभी संपर्क करें।
अंक 1 के जातकों के लिए शुभ रंग , शुभ धातु व शुभ दिशा -
अंक 1 के स्वामी सूर्य देव है । जिन जातकों का मूलांक , भाग्यांक या नामांक 1 है उनके लिए पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी गई है । इसके अलावा सोने या तांबे की धातु को साथ रखने से भाग्य में वृद्धि होती है । पीला और सुनहरा रंग अंक 1 वाले जातकों के लिए श्रेष्ठ बताया गया है ।
अंक 2 के जातकों के लिए शुभ रंग , शुभ धातु व शुभ दिशा -
अंक 2 के स्वामी शिव शंकर हैं । अंक 2 के जातकों के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा श्रेष्ठ मानी गई है , इस दिशा को वायव्य दिशा भी कहा जाता है । चांदी की धातु साथ रखने से भाग्य का हमेशा साथ मिलता है । शुभ रंग हरा व काला होता है ।
अंक 3 के जातकों के लिए शुभ रंग , शुभ धातु व शुभ दिशा -
अंक 3 के स्वामी विष्णु देव हैं । अंक 3 के जातकों के लिए उत्तर-पूर्व की दिशा सबसे लाभकारी मानी जाती है , इस दिशा को ईशान भी कहा जाता है । स्वर्ण धातु व जामुनी रंग ऐसे जातकों के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला होता है ।
अंक 4 के जातकों के लिए शुभ रंग , शुभ धातु व शुभ दिशा -
अंक 4 के स्वामी विघ्नहर्ता गणेश जी हैं । अंक 4 के जातकों के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा सर्वाधिक शुभ मानी गई है। इस दिशा को नैऋत्य भी कहा जाता है । ऐसे जातकों के लिए धातुओं में शीशा बेहद शुभ होता है और रंगों में नीला या खाकी लाभप्रद होता है ।
अंक 5 के जातकों के लिए शुभ रंग , शुभ धातु व शुभ दिशा -
अंक 5 के स्वामी नारायण देव हैं । अंक 5 के जातकों के लिए उत्तर दिशा सर्वश्रेष्ठ मानी गई है । सोना या पीतल धातु साथ में रखने से भाग्य में वृद्धि होती है । अंक 5 के लिए शुभ रंग सफेद व खाकी माना जाता है ।
अंक 6 के जातकों के लिए शुभ रंग ,शुभ धातु व शुभ दिशा -
अंक 6 की स्वामिनी देवी स्वरूपा भगवती हैं । अंक 6 के जातकों के लिए दक्षिण-पूर्व की दिशा शुभ मानी गई है । इस दिशा को आग्नेय भी कहा जाता है। शुभ धातु चाँदी व शुभ रंग आसमानी व नीला होता है ।
अंक 7 के जातकों के लिए शुभ रंग , शुभ धातु व शुभ दिशा -
अंक 7 के स्वामी देव नरसिंह हैं , इन्हें विष्णु का अवतार माना गया है । अंक 7 के जातकों के लिए दक्षिण पश्चिम दिशा शुभ होती है । शुभ धातु अभ्रक व शुभ रंग हरा और सफेद होता है ।
अंक 8 के जातकों के लिए शुभ रंग , शुभ धातु व शुभ दिशा -
अंक 8 के स्वामी देवता भैरव हैं । अंक 8 के जातकों के लिए पश्चिम दिशा श्रेष्ठ सिद्ध होती है । शुभ धातु लोहा व शुभ रंग गहरा नीला और काला होता है ।
अंक 9 के जातकों के लिए शुभ रंग, शुभ धातु व शुभ दिशा -
अंक 9 के स्वामी देवता हनुमान हैं । जातक के लिए शुभ दिशा दक्षिण , शुभ धातु तांबा व शुभ रंग गहरा लाल माना जाता है ।
निष्कर्ष -
इस प्रकार अंक 1 से लेकर अंक 9 तक के सभी जातकों के लिए शुभ रंग , शुभ दिशा व शुभ धातु के विषय में हमने जाना । आप भी अपने अंक के अनुसार बताए गए शुभ रंग का अधिकाधिक प्रयोग करके भाग्य में वृद्धि कर सकते हैं ।