facebook

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए जाने अपना शुभ अंक !

Alok astrology

आज के समय में पैसा कमाना कौन नहीं चाहता है जो लखपति है वोकरोड़पति बनना चाहता है , जो करोड़पति है वो अरबपति बनना चाहता है कहने का अर्थ है आजकल भूमि , भवन , वाहन का सुख हर कोई चाहता है और इस भौतिक दुनिया में हर सुख का एक ही आधार हैपैसा पैसा कमाने के लिएलोग बहुत सारे काम करते हैं कुछ लोग नौकरी करते हैं , कुछ लोग अपनाव्यापार करते हैं और बहुत लोग अन्य कई क्षेत्रों में काम करते हैं पैसा कमाने काएक और प्रचलित माध्यम हैशेयर बाजार

आज के समय में बहुत लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए शेयर बाजार में इस उम्मीद के साथ पैसा लगाते हैं कि उन्हे फायदा होगा किन्तु शेयर बाजार से लाभ कमाना हर किसी के भाग्य में नहीं होता शेयर बाजार किसी को आबाद कर देता है तो किसी को बर्बाद भी कर देता है आज हम अंक ज्योतिष के आधार पर यह समझने वाले हैं कि किन लोगों को शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहिए और किन लोगों को भूल से भी शेयर बाजार की ओर नहीं देखना चाहिए ।  आज के समय में बहुत लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए शेयर बाजार में इस उम्मीद के साथ पैसा लगाते हैं कि उन्हे फायदा होगा । किन्तु शेयर बाजार से लाभ कमाना हर किसी के भाग्य में नहीं होता । शेयर बाजार किसी को आबाद कर देता है तो किसी को बर्बाद भी कर देता है । आज हम अंक ज्योतिष के आधार पर यह समझने वाले हैं कि किन लोगों को शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहिए और किन लोगों को भूल से भी शेयर बाजार की ओर नहीं देखना चाहिए ।

आज ही हमें कॉल करके अपना स्लॉट बुक करें और पाएं सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषीय परामर्श विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा ।

शेयर बाजार में पैसा निवेश करना जोखिम का काम माना जाता है यह बात सच भी है कि इस कार्य में जोखिम तो होता है किन्तु आप अंक ज्योतिष की मदद से और अपने विवेक के इस्तेमाल से शेयर बाजार में पैसा निवेश करते हैं तो आपको लाभ होने की बहुत अधिक संभावना बनती है

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको अपने तीन अंक पता होने चाहिए –
  1. मूलांक
  2. भाग्यांक
  3. नामांक

सबसे पहले इन तीनों अंकों के बारे में क्रम से समझ लेते हैं

  1. मूलांक हमारी जन्मतिथि की तिथि से प्राप्त होता है जैसे किसी का जन्म 7 मार्च 1990 को हुआ है तो उसका मूलांक 7 होगा । यदि किसी का जन्म 17 मार्च को हुआ है तो 17 के दोनों अंकों को जोड़ने पर 8 (1+7=8) प्राप्त होगा , वही मूलांक होगा ।
  1. भाग्यांक प्राप्त करने के लिए हमें अपनी जन्मतिथि के दिन ,माह वर्ष का योग करना पड़ता है । जैसे किसी की जन्मतिथि 07/03/1991 है तो इन सभी अंकों का योग करने पर 30 प्राप्त होगा , जो कि दहाई का अंक है । भाग्यांक के लिए दोनों अंकों को पुनः जोड़ना होगा , जोड़ने पर प्राप्त अंक 3 भाग्यांक कहलाएगा ।
  1. नामांक जानने के लिए आपको अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के अंकिक मान को जोड़ना होगा , उससे प्राप्त योग ही नामांक कहलाएगा । अपने एक पिछले लेख में हम इस विषय पर विस्तार से बात कर चुके हैं । आप उस लेख की मदद से अपना नामांक आसानी से निकाल सकते हैं ।

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए शुभ अंक –

ऊपर हमने जिन अंकों के विषय में बात की , वह अंक सभी के अलग अलग होते हैं और अलग होने की वजह से कुछ अंक शुभ होते हैं तो कुछ अंक अशुभ सबसे पहले हम जान लेते हैं कि शेयर बाजार में पैसा निवेश करने के लिए सबसे शुभ अंक कौन से माने गए हैं 2, 3, 4, 5 9 , ये पांचों अंक शेयर बाजार के लिए शुभ माने गए हैं अगर आपका मूलांक , भाग्यांक नामांक तीनों अंक इन शुभ अंकों में से हैं तो आप शेयर बाजार में अपनी समझ विवेक के अनुसार जरूर पैसा निवेश करें ,आपको लाभ मिलने का पूरा योग है

अंक 2 चंद्रमा का होता है और चंद्रमा हमारे मन के प्रतीक हैं मन हमारा अच्छी स्थिति में होगा तभी हम सही निर्णय ले पाएंगे अंक 3 गुरु देव का है और गुरु ज्ञान बुद्धि के कारक हैं ,जो पैसा निवेश करने के लिए बहुत आवश्यक है इसी तरह से अंक 4 आपको बौद्धिक चिंतन में मदद करता है। अंक 5 बुध देव का है और बुध देव ही व्यापार के स्वामी हैं अंतिम अंक 9 मंगल का है जो आपको ऊर्जा आत्मविश्वास प्रदान करता है

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अशुभ अंक –

शुभ अंकों की शेयर बाजार में निवेश करने के कुछ अशुभ अंक भी हैं 1, 6, 7 8 ,ये चार अंक शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अशुभ माने गए हैं अंक 1 सूर्य देव का है ये आपको बैचेन करता है धैर्य में कमी करता है अंक 6 शुक्र देव का है और शुक्र देव से भोग विलास का भी विचार किया जाता है अंक 7 अध्यात्म का है , इसे भौतिक सुखों में विशेष रुचि नहीं होती है अंक 8 शनि का है इसलिए 8 अंक वाले लोगों को भी शेयर बाजार में पैसा नहीं लगाना चाहिए

निष्कर्ष –

अंक ज्योतिष के आधार पर हमने शेयर बाजार में निवेश करने के लिए शुभ अंकों अशुभ अंकों का विस्तार से विश्लेषण किया आप भी शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अंक ज्योतिष के सहयोग से अपने जीवन के शुभ अंकों को अवश्य जान लें

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए जाने अपना शुभ अंक !
Scroll to top