जन्मतिथि हर व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होती है । जन्मतिथि के अनुसार ही हम हर साल अपना जन्मदिन मनाते हैं । अन्य तिथियाँ हम भले ही भूल जाएं लेकिन अपनी जन्मतिथि को हम हमेशा याद रखते हैं और केवल हम ही नहीं, हमारे परिवार के लोग व हमारे घनिष्ठ मित्र भी इसे याद रखते हैं । लेकिन हम में से कम ही लोग जानते होंगे कि जन्मतिथि का संबंध केवल केक काटने तक सीमित नहीं है इसके अलावा भी इसका बहुत महत्व है ।
अपनी जन्मतिथि के माध्यम से हम अपने जीवन से जुड़ें बहुत सारे सवालों के उत्तर जान सकते हैं । जैसे – नौकरी का सवाल , विवाह का सवाल , स्वास्थ्य का सवाल, आदि । आज हम अंक ज्योतिष के इसी रोचक विषय पर बात करने जा रहे हैं कि कैसे हम अपनी जन्मतिथि से अपने सवालों के उत्तर स्वयं ही पा सकते हैं ।
अब हम अंक ज्योतिष के माध्यम से समझते हैं कि ये कैसे हम अपनी जन्मतिथि के माध्यम से अपने भविष्य के बारे में बिल्कुल स्पष्ट व सत्य बातों को जान सकेंगे ।
आज ही हमें कॉल करके अपना स्लॉट बुक करें और पाएं सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषीय परामर्श विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा ।
जन्मतिथि में अंक 1 का होना –
उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपकी जन्मतिथि 15-07-2000 है । अब इस जन्मतिथि में अंक 1 एक बार आ रहा है । जिस जातक की जन्मतिथि में अंक 1 एक बार आए इसका अर्थ आप अपने कार्यक्षेत्र में ठीक ठाक सफलता प्राप्त करेंगे । अब अगर आपकी जन्मतिथि में अंक 1 दो बार आ रहा हो ,जैसे 15-07-1999 में अंक 1 दो बार आ रहा है । ऐसी स्थिति में आप अपने कार्यक्षेत्र में बहुत ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगे । अब आप सोच रहे होंगे कि जन्मतिथि में अंक 1 जितना अधिक होगा आप उतने ही सफल होंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है । जन्मतिथि में अंक 1 दो से अधिक बार आता है तो यह आपके कार्यक्षेत्र के लिए बेहद नुकसानदायक साबित होगा ।
जन्मतिथि में अंक 2 का होना –
अगर जातक की जन्मतिथि में अंक 2 आता है तो यह अंक आपसी संबंध , प्रेम व विवाह के लिए बहुत शुभ माना जाता है । वहीं अंक 2 जन्मतिथि में दो बार आता है तो वैवाहिक जीवन अत्यंत सुखद होता है लेकिन अंक 2 तीन या चार बार आ जाए तो सारी परिस्थियाँ बदल देता है और जातक को वैवाहिक जीवन में दुख का सामना करना पड़ता है ।
जन्मतिथि में अंक 3 का होना –
अंक 3 परिवार व स्वास्थ्य का माना जाता है । जिस भी जातक की जन्मतिथि में अंक 3 एक बार आए उसका स्वास्थ्य व परिवार से संबंध अच्छे रहते हैं । यही अंक यदि दो बार आ जाए तो स्वास्थ्य बेहद उत्तम और परिवार से भरपूर समर्थन प्राप्त होता है । अंक 3 दो से अधिक बार आने पर आपका स्वास्थ्य व पारिवारिक संबंध दोनों ही बेहतर स्थिति में नहीं रहेंगे ।
जन्मतिथि में अंक 4 का होना –
अगर जन्मतिथि में अंक 4 एक बार आ रहा है तो जातक के पास पर्याप्त धन होगा व उसको अपने भाग्य का भी साथ मिलता रहेगा । वहीं अगर अंक 4 दो बार आ जाए तो जातक के पास अपार धन संपदा होगी व भाग्य का ऐसा साथ मिलेगा कि कम से कम मेहनत में अधिक से अधिक शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे । जन्मतिथि में दो से अधिक बार अंक 4 का आना जातक के लिए अशुभ साबित हो सकता है ।
जन्मतिथि में अंक 5 का होना –
जन्मतिथि में अंक 5 का एक बार आना जातक के लिए व्यापार में लाभ की सिद्धि है । यदि अंक 5 दो बार आता है तो व्यापर में बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा । आप व्यापार के माध्यम से देश विदेश तक अपना नाम कमाने में सफल होंगे ।
जन्मतिथि में अंक 6 का होना –
जन्मतिथि में अंक 6 एक या दो बार आने से जातक विदेश से धन प्राप्त करने में सफल होगा । इसके अलावा आपका संवाद अव्वल दर्जे का होगा जिसकी मदद से आप धन अर्जित करने में सफल रहेंगे ।
जन्मतिथि में अंक 7 का होना –
जन्मतिथि में अंक 7 एक या दो बार आ जाए इसका अर्थ है कि जातक की संतान अपने जीवन में बहुत तरक्की करेगी । इसके अलावा जातक को आजीवन संतान का सुख प्राप्त होगा ।
जन्मतिथि में अंक 8 का होना –
जन्मतिथि में अंक 8 का होना यह दर्शाता है कि जातक अपने जीवन में ग्रहण की गई शिक्षा का भरपूर लाभ उठाने में सफल होगा यानि अपने जिस स्तर की शिक्षा प्राप्त की है वो आपको उचित पद और प्रतिष्ठा प्रदान करेगी ।
जन्मतिथि में अंक 9 का होना –
जन्मतिथि में अंक 9 एक बार आने से आप समाज में यश प्राप्त करने करने में सफल रहेंगे और अंक 9 दो बार आ जाए तो आप कला या राजनीति के क्षेत्र में सफल होकर बहुत अधिक ख्याति प्राप्त करेंगे ।
निष्कर्ष –
इस प्रकार से हमने जन्मतिथि के अनुसार अपने जीवन की सफलता के कई राज़ जाने । ऊपर बताए गए अंक ज्योतिष के सिद्धांत को आप अपनी जन्मतिथि पर लागू करके अपने जीवन के कई प्रश्नों के उत्तर घर बैठे ही पा सकते हैं ।
यह भी पढ़ें:-जन्मकुंडली में चंद्र राहु युति का प्रभाव भाग -2