facebook

आपके नाम में छुपे हैं आपकी सफलताओं के राज़ !

आपके नाम

शेक्सपियर ने कभी कहा था कि नाम में क्या रखा है । हम ये तो नहीं कह रहे कि उन्होंने गलत कहा था लेकिन पूरी तरह सही भी नहीं कहा था क्योंकि साहब ! नाम में बहुत कुछ रखा है । 

हमारा नाम ही है जो समाज में हमको एक अलग पहचान दिलाता है । अब आप किसी से कह के देखिए कि एक लंबे कद का बुजुर्ग है ,वो बहुत कमाल की ऐक्टिंग करता है । सामने वाला इंसान सोचने लग जाएगा कि किसकी बात हो रही है क्योंकि आपने उस व्यक्ति की आयु और आकार तो बताया लेकिन नाम नहीं बताया । अब आप उसी इंसान से कहिए कि अमिताभ बच्चन बहुत कमाल का ऐक्टर है । नाम सुनते ही वो इंसान ना केवल ये समझ जाएगा कि आप किसकी बात कर रहे हैं बल्कि 4-6 फिल्में भी गिना देगा जो उसने देखी होंगी । अब तक आप समझ चुके होंगे हमारे नाम का हमारे जीवन में क्या महत्व है । अब अगर यही नाम गलत रख दिया जाए यानि नामकरण गलत हो जाए तो व्यक्ति के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है , आज हम इस विषय पर बात करने जा रहे हैं । 

जब हम भारतीय पद्धति की बात करते हैं तो इसमें हमारे नाम के साथ साथ नाम के पहले अक्षर को बहुत महत्व दिया जाता है । ऐसा इसलिए क्योंकि नाम के पहले अक्षर से हम अपनी राशि का पता लगा सकते हैं । 

वहीं अगर हम पाश्चात्य पद्धति की बात करें तो उसमें नाम को संख्या में बदलने का एक नियम बताया गया है । अब आप सोच रहे होंगे कि नाम को संख्या में बदलकर क्या फायदा होगा ? संख्या में बदलकर आप अपने नाम के बारे में कुछ जरूरी बातें जान पाएंगे और वो जरूरी बातें कुछ इस प्रकार हैं –

इसके बारे में विस्तार से जानने व अन्य किसी ज्योतिषीय परामर्श के लिए आज ही संपर्क कर सकते हैं ।

  1. आप अपने नाम को संख्या में बदलकर ये जान पाएंगे कि आपका नाम आपके लिए शुभ है या नहीं। 
  1. इसके साथ ही यह भी जान सकेंगे कि कहीं आपको अपना नाम बदलने की जरूरत तो नहीं है । 
  1. एक और जरूरी बात ये भी पता चल जाएगी कि आपका नाम आपकी जन्मतिथि के हिसाब से ही रखा गया है या जल्दबाजी में कुछ भी रख दिया गया है । 
  1. अंतिम बात जो पता चलेगी इतनी जरूरी है कि आप कहीं लिख कर रख लेना । वो यह है कि प्राप्त संख्या के अनुसार आपके जीवन में कौन सा समय ,कौन कौन सी तिथियाँ व कौन सा साल शुभ रहने वाला है । 
नाम को संख्या में बदलने की विधि – 

अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस अक्षर का कितना मान है , जिससे अपने नाम के अक्षरों के मान को आप आपस में जोड़कर संख्या में बदल सकें। 

1-  A I J Q Y 

2- B K R 

3- C G L S 

4- D M T 

5- E H N X 

6- U V W 

7- O Z 

8- F P 

एक उदाहरण के माध्यम से समझ लेते हैं । मान लीजिए आपका नाम NISHANT है । अब आप ऊपर दी गई सूची में इस नाम के प्रत्येक अक्षर का मान देखिए जिसमें N=5 , I=1, S=3, H=5, A=1, N=5, T=4 है । अब इन संख्याओं को आपस में जोड़ लीजिए , जोड़ने पर प्राप्त संख्या 24 ही ऊपर दिए गए नाम की संख्या है । 

इस प्रकार से हमने अपने नाम को संख्या में बदलना सीखा। आगे के लेख में हम संख्या के अनुसार नाम की शुभता या अशुभता , संख्या के अनुसार शुभ तिथियाँ व संख्या के अनुसार प्राप्त होने वाले फलों पर बात करेंगे । 

आपके नाम में छुपे हैं आपकी सफलताओं के राज़ !
Scroll to top