शेक्सपियर ने कभी कहा था कि नाम में क्या रखा है । हम ये तो नहीं कह रहे कि उन्होंने गलत कहा था लेकिन पूरी तरह सही भी नहीं कहा था क्योंकि साहब ! नाम में बहुत कुछ रखा है ।
हमारा नाम ही है जो समाज में हमको एक अलग पहचान दिलाता है । अब आप किसी से कह के देखिए कि एक लंबे कद का बुजुर्ग है ,वो बहुत कमाल की ऐक्टिंग करता है । सामने वाला इंसान सोचने लग जाएगा कि किसकी बात हो रही है क्योंकि आपने उस व्यक्ति की आयु और आकार तो बताया लेकिन नाम नहीं बताया । अब आप उसी इंसान से कहिए कि अमिताभ बच्चन बहुत कमाल का ऐक्टर है । नाम सुनते ही वो इंसान ना केवल ये समझ जाएगा कि आप किसकी बात कर रहे हैं बल्कि 4-6 फिल्में भी गिना देगा जो उसने देखी होंगी । अब तक आप समझ चुके होंगे हमारे नाम का हमारे जीवन में क्या महत्व है । अब अगर यही नाम गलत रख दिया जाए यानि नामकरण गलत हो जाए तो व्यक्ति के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है , आज हम इस विषय पर बात करने जा रहे हैं ।
जब हम भारतीय पद्धति की बात करते हैं तो इसमें हमारे नाम के साथ साथ नाम के पहले अक्षर को बहुत महत्व दिया जाता है । ऐसा इसलिए क्योंकि नाम के पहले अक्षर से हम अपनी राशि का पता लगा सकते हैं ।
वहीं अगर हम पाश्चात्य पद्धति की बात करें तो उसमें नाम को संख्या में बदलने का एक नियम बताया गया है । अब आप सोच रहे होंगे कि नाम को संख्या में बदलकर क्या फायदा होगा ? संख्या में बदलकर आप अपने नाम के बारे में कुछ जरूरी बातें जान पाएंगे और वो जरूरी बातें कुछ इस प्रकार हैं –
इसके बारे में विस्तार से जानने व अन्य किसी ज्योतिषीय परामर्श के लिए आज ही संपर्क कर सकते हैं ।
- आप अपने नाम को संख्या में बदलकर ये जान पाएंगे कि आपका नाम आपके लिए शुभ है या नहीं।
- इसके साथ ही यह भी जान सकेंगे कि कहीं आपको अपना नाम बदलने की जरूरत तो नहीं है ।
- एक और जरूरी बात ये भी पता चल जाएगी कि आपका नाम आपकी जन्मतिथि के हिसाब से ही रखा गया है या जल्दबाजी में कुछ भी रख दिया गया है ।
- अंतिम बात जो पता चलेगी इतनी जरूरी है कि आप कहीं लिख कर रख लेना । वो यह है कि प्राप्त संख्या के अनुसार आपके जीवन में कौन सा समय ,कौन कौन सी तिथियाँ व कौन सा साल शुभ रहने वाला है ।
नाम को संख्या में बदलने की विधि –
अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस अक्षर का कितना मान है , जिससे अपने नाम के अक्षरों के मान को आप आपस में जोड़कर संख्या में बदल सकें।
1- A I J Q Y
2- B K R
3- C G L S
4- D M T
5- E H N X
6- U V W
7- O Z
8- F P
एक उदाहरण के माध्यम से समझ लेते हैं । मान लीजिए आपका नाम NISHANT है । अब आप ऊपर दी गई सूची में इस नाम के प्रत्येक अक्षर का मान देखिए जिसमें N=5 , I=1, S=3, H=5, A=1, N=5, T=4 है । अब इन संख्याओं को आपस में जोड़ लीजिए , जोड़ने पर प्राप्त संख्या 24 ही ऊपर दिए गए नाम की संख्या है ।
इस प्रकार से हमने अपने नाम को संख्या में बदलना सीखा। आगे के लेख में हम संख्या के अनुसार नाम की शुभता या अशुभता , संख्या के अनुसार शुभ तिथियाँ व संख्या के अनुसार प्राप्त होने वाले फलों पर बात करेंगे ।