1 जनवरी के आते ही नया साल प्रारंभ हो चुका है । नए साल के साथ बहुत सारे सपने ,बहुत सारी उम्मीदें भी हमारे साथ चल पड़ी है । हर बार की तरह हम सबने इस साल के लिए भी बहुत सारे संकल्प लिए होंगे,कई योजनाएं बनाई होंगी जिन्हें हर हाल में हम इस साल पूरा करना चाहते हैं। ऐसी अनेकों योजनाओं में एक प्रमुख योजना विवाह की है। अगर कोविड या किसी अन्य कारणवश आपकी वैवाहिक योजना पिछले वर्ष फलित नहीं हो पाई और आप इस नए वर्ष में इसको पूरा करने के लिए उत्साहित हैं तो आज का ब्लॉग आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है ।
सनातन धर्म में शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त देखने की प्राचीन परंपरा है ।ज्योतिष में हम कुंडली मिला कर विवाह की योजना को आगे बढ़ाते हैं। अगर आप इस वर्ष यानि 2022 में विवाह की योजना बन रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं वो सूची जिसे देखकर आप इस साल यानि 2022 में अपने या अपने प्रियजनों के विवाह की योजना बना सकते हैं ।
हम यहाँ आपको जनवरी से लेकर दिसम्बर माह तक के शुभ मुहूर्तबताने जा रहे हैं –
जनवरी 2022 में विवाह योग्य मुहूर्त –
अगर आप साल के पहले महीने यानि जनवरी में विवाह की शुभ योजना बना रहे हैं तो इस माह के अंत में शुभ विवाह के 4 योग बनेगें जिसमें 22,23,24 व 25 जनवरी शामिल है ।
फरवरी 2022 में विवाह योग्य मुहूर्त –
फरवरी माह आपको विवाह के लिए बहुत सारे विकल्प देने जा रहा है जिसमें 4,6,7,10,18,19 व 20 फरवरी शामिल हैं ।
मार्च 2022 में विवाह योग्य मुहूर्त –
मार्च माह में सर्दी कम होने के साथ आपके पास विकल्प भी कम रहेंगे जिसमें 4 व 9 मार्च दो ही ऐसी तिथियाँ हैं जब आप विवाह की योजना बना सकते हैं ।
अप्रैल 2022 में विवाह योग्य मुहूर्त –
अप्रैल माह में गर्मी बढ़ने के साथ आपके लिए विकल्प भी बढ़ जाएंगे । इस महीने की 19,20,21,22,23,24 व 27 तारीख को विवाह योग्य समय रहेगा ।
मई 2022 में विवाह योग्य मुहूर्त –
मई माह में कई तिथियाँ विवाह अनुकूल रहने वाली हैं जिसमें 2, 4,9,10,12,18,20,21,24,26 व 27 की तिथियाँ शामिल हैं ।
यह भी पढ़ें:-बच्चे को किस क्षेत्र में आगे बढ़ाए ?
जून 2022 में विवाह योग्य मुहूर्त –
जून माह तो शुभ मुहूर्तों से भरा पड़ा है इस पूरे माह में शुरू से लेकर अंत तक मुहूर्त ही मुहूर्त हैं । इनमें 1,5,6,8,10,11,14,17,20,21,22 व 23 जून शामिल है ।
जुलाई 2022 में विवाह योग्य मुहूर्त –
जुलाई माह में विवाह योग्य कुल 5 मुहूर्त हैं जिनमें 3,4,6,7 व 9 जुलाई शामिल है । इसके अनुसार आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।
नवंबर 2022 में विवाह योग्य मुहूर्त –
नवंबर महीने में 25,26,28 व 29 नवंबर को विवाह का संयोग है ।
दिसम्बर 2022 में विवाह योग्य मुहूर्त –
दिसम्बर माह में बारातों की झड़ी लगने वाली है । इस माह की, 1,2,3,4,7,8,9 व 14 ये सारी तिथियां विवाह अनुकूल रहेंगी ।
इस प्रकार से प्रत्येक माह के शुभ मुहूर्तों की सूची आपके सामने है इसके अनुसार आप 2022 में विवाह की योजना बना सकते हैं ।
हमारी वेबसाईट एस्ट्रोलोक के माध्यम से अपने राशिफल ,अपनी कुंडली व ज्योतिषविज्ञान से संबंधित सभी विषयों की जानकारी विस्तार से प्राप्त करें ।
यह भी पढ़ें:-कुंडली में केतु का प्रभाव