facebook

2022 में ये अंक आपकी किस्मत बदल देंगे

Alok astrology

हम सभी के जीवन में कोई ना कोई शुभ अंक जरूर होता है जिसको हम अपना लकी नंबर मानते हैं । सामान्यतः हमारी जन्मतिथि हमारे लिए शुभ अंक का कार्य करती है ।  आज हम बात करने जा रहे हैं कि साल 2022 में कौन से अंक सर्वाधिक शुभ फल प्रदान करने वाले हैं । 

अगर आप अपने भविष्यफल ,राशिफल ,विवाह ,करियर संबंधी सवालों से परेशान हैं तो आज ही ज्योतिषीय परामर्श के लिए संपर्क करें विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से । 

2022 में सबसे शुभ मूलांक – 

साल 2022 शुक्र देव का साल है यानि इस साल जिस व्यक्ति पर शुक्र देव की कृपा दृष्टि पड़ गई उसकी तो चाँदी ही चाँदी होने वाली है । अगर हम मूलांक की बात करें तो इस वर्ष जो दो मूलांक सबसे अधिक शुभ फल देने वाले हैं वो मूलांक 5 और मूलांक 6 हैं । मूलांक 5 के स्वामी बुध होते हैं तो वहीं मूलांक 6 के स्वामी स्वयं शुक्र देव हैं जिनका आधिपत्य इस पूरे वर्ष रहने वाला है । 

2022 में सबसे शुभ तिथियाँ – 

अब इन दोनों मूलांक के गणित को समझते हैं । सबसे पहले मूलांक 5 से बनने वाली तिथियों को देखते हैं । मूलांक 5 से तीन तिथियाँ बनती हैं । पहली 5 ,दूसरी 14 (1+4=5) और तीसरी 23 (2+3=5) । इसी प्रकार से मूलांक 6 से बनने वाली तिथियाँ भी तीन ही हैं । पहली 6 , दूसरी 15 (1+5=6) और तीसरी 24 (2+4=6)। इस प्रकार से हमको 6 शुभ तिथियाँ प्राप्त हो गईं । 

अब जिन लोगों का जन्म महीने की 5 या 6 या 14 या 15 या 23 या 24 तारीख को हुआ है इस वर्ष उनका भाग्योदय होने वाला है । आपके जो कार्य कई सालों से अटके हुए हैं वो सब इस साल पूरे होने वाले हैं । 

मूलांक 5 के लिए साल 2022 – 

मूलांक 5 के स्वामी बुध होते हैं । इस अंक से बनने वाली तीन तिथियाँ 5, 14 व 23 हैं। जिन लोगों की जन्मतिथि इन तीन तिथियों में से एक है उनके लिए बुध व शुक्र के परस्पर मैत्री भाव से ये साल बहुत लाभकारी साबित होने वाला है । शुक्र और बुध के योग से आपकी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होने वाली है । प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे लोगों के की सफलता के शुभ योग बन रहे हैं । व्यापार में लाभ ही लाभ होगा ।धन निवेश करने के लिए सर्वाधिक उत्तम समय है ।आपका दाम्पत्य जीवन बहुत ही सुखमय होने वाला है । 

मूलांक 6 के लिए साल 2022  – 

मूलांक 6 के स्वामी शुक्र देव हैं और शुक्र देव ही इस पूरे साल के स्वामी हैं । जिन लोगों की जन्मतिथि 6 या 15 या 24 है उनके ऊपर शुक्र देव की विशेष कृपा रहेगी। इस साल आप आर्थिक रूप से समृद्ध होने वाले हैं ।धन के देवता कुबेर आपके साथ विचरण करने वाले हैं ।  अपने कार्य क्षेत्र में आशातीत सफलता प्राप्त करने में सफल रहेंगे । अगर आप कहीं न्यायिक प्रक्रिया में फंसे हुए हैं तो आपकी विजय होने वाली है । 

निष्कर्ष – 

इस प्रकार से हमने इस साल के सबसे शुभ 2 अंकों के बारे में विस्तार से बात की । जिन लोगों के अंक इन शुभ अंकों में से हैं उनको बस एक ही बात का विशेष ध्यान रखना है कि आप सही दिशा में सकारात्मक भाव के साथ परिश्रम करें, इस साल आपके लिए चीजें बहुत आसान रहने वाली हैं । शुभ परिणाम जल्द ही आपको दिखाई देने लगेंगे । 



2022 में ये अंक आपकी किस्मत बदल देंगे
Scroll to top