हम सबका एक ऐसा दोस्त जरूर होगा जिसने कभी ना कभी हमारा हाथ इस दावे के साथ देखा होगा कि उसे भविष्य देखना आता है और बहुत पूछने पर इस गूढ़ रहस्य का उद्घाटन किया होगा कि दोनों हथेली को मिलाने पर चाँद बने तो वैवाहिक जीवन बहुत सुनहरा होगा। संभव है अलग अलग लोगों ने आपको इसके अलग अलग फायदे बताए हों लेकिन मूल प्रश्न ये है कि सच क्या है?
आज के लेख में हम जानेंगे कि दोनों हथेलियों को मिलाने पर बनने वाला आधे चाँद का सच क्या है ? क्या इस तरह का चाँद बनना सच में लाभकारी होता है या ये महज एक अफवाह है ? अगर ये सच में लाभकारी होता है तो जातक को किस तरह का लाभ प्रदान करता है?
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ज्योतिष सेवाएं प्राप्त करें और जानें कि आपकी जन्म कुंडली आपके करियर, विवाह और जीवन के बारे में क्या कहती है। अभी अपना ऑनलाइन ज्योतिष परामर्श प्राप्त करें।
आधे चाँद का सच –
आधा चाँद मूलतः दोनों हाथों की हृदय रेखाओं को मिलाने पर बनता है। जाहिर सी बात है कि हृदय रेखा पूर्ण रूप से विकसित व दोषरहित होगी, तभी अर्ध वृत्ताकार चाँद बन पाएगा । हृदय रेखा के विषय में विस्तार से हम पिछले एक लेख में समझ चुके हैं। संक्षेप में समझा जाए तो हृदय रेखा स्पष्ट व दोष रहित होने पर जातक का मस्तिष्क तेजी से विकसित होता है जिससे वो अपने जीवन में सही निर्णय ले पाने में सक्षम होता है।
यह भी पढ़ें:–हथेली के पर्वतों पर बने चक्र का फल
इसके अलावा हृदय हमारे संबंधों का भी कारक होता है। अगर दोनों हाथों में हृदय रेखा पूरी तरह से विकसित है तो इससे साफ पता चलता है कि अपने आसपास के लोगों से हमारे संबंध मजबूत होंगे व लंबे समय तक चलने वाले संबंध बनेंगे । कुल मिलाकर हृदय रेखा का अच्छा होना हमारे अच्छे संबंधों की गवाही देता है। जिनके हाथ में सही आकार का अर्ध वृत्ताकार चाँद बनता है ऐसे लोग बहुत ही विश्वासपात्र व प्रेम को निभाने वाले होते हैं ।
अगर हथेलियों को मिलाने पर चाँद ना बने-
अगर दोनों हथेलियों को मिलाने पर बनने वाला चाँद टेढ़ा-मेढ़ा हो या फिर चाँद बनता ही ना हो, तो ऐसी स्थिति में क्या होगा? क्या इस स्थिति को अशुभ स्थिति माना जाएगा?
अगर जातक के दोनों हाथों की हृदय रेखाएं एकदम सीधी व सुस्पष्ट हैं तो इससे संबंधों पर असर पड़ता है । हृदय रेखा सीधी होने से हमारे संबंधों में लचीलापन नहीं होता है जिसके चलते कई बार बहुत अच्छे संबंध भी टूट जाते हैं या फिर संबंधों में खटास आ जाती है। लेकिन इससे आपके वैवाहिक जीवन पर सीधे तौर पर बुरा असर नहीं पड़ेगा । हाँ, ये संभव है कि आपके सीधे सपाट स्वभाव के चलते आपकी कोई बात आपके जीवन साथी को बुरी लग जाए, जिसके चलते वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाए। इसके अलावा कोई समस्या की बात नहीं है ।
अगर चंद्रमा टूटा हुआ हो –
अगर जातक की हृदय रेखा दोषपूर्ण है और बीच से टूटी हुई है तो इस हृदय रेखा से बनने वाला चाँद भी बीच से टूटा होगा। हृदय रेखा टूटने से जातक को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । जैसे उसका कोई करीबी मित्र उसे धोखा दे जाए, हृदय से संबंधित कोई रोग हो जाए या फिर किसी अत्यंत प्रिय संबंधी से उसके संबंध खराब हो जाएं,आदि ।
निष्कर्ष –
आज के लेख में हमने दोनों हथेलियों को मिलाने पर बनने वाले आधे चाँद का पूरा सच जाना । निष्कर्ष के रूप में ये कहा जा सकता है कि हथेली में बनने वाला चाँद इस बात की गवाही देता है कि आप संबंधों को निभाने वाले व्यक्ति हैं । अपने अहंकार से अधिक आपके लिए रिश्ते महत्वपूर्ण हैं और आप उन्हें हर कीमत पर बचा कर रखना चाहते हैं ।
यह भी पढ़ें:–क्या हथेली में बना द्वीप आपके जीवन में उजाला करेगा?