facebook

2022 में कौन सा अंक देगा सबसे शुभ फल

Alok Astrology

हमारे जीवन में अंकों का बहुत महत्व होता है । हम सभी का कोई ना कोई भाग्यशाली अंक जरूर होता है जिसे हम अपना लकी नंबर भी कहते हैं । आज हम बात करने जा रहे हैं कि अंकों के गणित के अनुसार नया साल 2022 कैसा रहने वाला है । अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2022 के स्वामी शुक्र देव रहेंगे यानि शुक्र देव इस साल हमारे जीवन को सर्वाधिक प्रभावित करने वाले हैं। हमारा पूरा साल कैसा रहेगा ये इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे मूलांक का शुक्र देव से कैसा संबंध है । चलिए जानते हैं कि आपका मूलांक इस वर्ष कैसा फल प्रदान करेगा । 

क्या आप ज्योतिषीय परामर्श के लिए किसी योग्य ज्योतिषी को ढूंढ रहे हैं ? तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।  आज ही हमें कॉल करके अपना स्लॉट बुक करें और पाएं सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषीय परामर्श विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा ।

मूलांक 1 के किये कैसा रहेगा 2022- 

1 नंबर सूर्य का होता है इसलिए मूलांक 1 वाले लोगों के लिए ये साल मिला जुला रहने वाला है । स्वास्थ्य का ध्यान देते रहेंगे तो उत्तम रहेगा । अगर आप पीले वस्त्र के टुकड़े पर केसर से 1 लिख कर अपनी जेब में रख लेते हैं तो इस वर्ष के नकारात्मक प्रभावों से बचने में सफलता मिलेगी। 

मूलांक 2 के लिए कैसा रहेगा 2022- 

मूलांक 2 चंद्रमा का होता है । चंद्रमा और शुक्र के आपसी रिश्ते की वजह से आपके मन में द्वंद की स्थिति बनी रहेगी । हालांकि ये आपके आपसी प्रेम को बढ़ावा देगा । अगर आप कुछ नया काम शुरू करने का सोच रहे हैं तो ये साल आपके लिए बहुत शुभ रहेगा । सीधे हाथ की कलाई में पीला धागा बांधना आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा । 

मूलांक 3 के लिए कैसा रहेगा 2022- 

मूलांक 3 शुक्र का होता है । मूलांक 3 वाले भूमि खरीद से दूर रहें । गणेश जी का पूजन करने से शुभ फल प्राप्त होगा । 

मूलांक 4 के लिए कैसा रहेगा 2022- 

मूलांक 4 राहु का होता है । राहु हमारे मस्तिष्क को नियंत्रित करता है । 4 अंक वालों के लिए यह वर्ष बहुत ही शुभ होने वाला है । आप अपनी बौद्धिक क्षमता से बेहतरीन निर्णय लेने में सक्षम होंगे । शेयर मार्केट में किया गया निवेश आपको लाभ ही लाभ देगा । 

मूलांक 5 के लिए कैसा रहेगा 2022 – 

अंक 5 बुध का होता है । बुध हमारे जीवन को सही दिशा दिखने का कार्य करेंगे । इस साल आपके लिए कई नए अवसर खुलने वाले हैं । गणेश जी की पूजा करने से परिणाम और बेहतर होंगे । 

मूलांक 6 के लिए कैसा रहेगा 2022 – 

मूलांक 6 वाले लोगों के लिए ये साल थोड़ा असंतुलित साबित हो सकता है। आपको अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाने की आवश्यकता है । 

मूलांक 7 के लिए कैसा रहेगा 2022- 

7 अंक केतु का होता है । शुक्र के साथ मिलकर केतु आपको मनचाहा फल प्रदान करने वाले हैं । आप सकारात्मक सोचें व उसको पूरे विश्वास के साथ क्रियान्वित करें । 

मूलांक 8 के लिए कैसा रहेगा 2022- 

अंक 8 शनि देव का होता है । शनि, शुक्र के साथ मिलकर आपको उच्च फल प्रदान करेंगे । यदि आप पूरे मनोयोग से कोशिश करेंगे तो आपको निश्चित रूप से बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा । 

मूलांक 9 के लिए कैसा रहेगा 2022 – 

9 अंक मंगल का होता है इसलिए जिन लोगों का मूलांक 9 है ऐसे लोग अपने निर्णय लेने में जल्दबाजी बिल्कुल ना करें । आपको यह साल विवादों में उलझा सकता है । विवादों से बचने के लिए हर मंगलवार को चमेली का तेल हनुमान जी को चढ़ाएं । 

निष्कर्ष – 

इस वर्ष आपको आदत बनानी है कि घर से निकलने से पहले मिश्री खा कर निकलें जिससे आपको अपने कार्य में सफलता मिलेगी । शुक्र इस साल आपका हर ओर से विकास करने वाला है । इस दौरान आप अपने व्यक्तित्व में बहुत ही सकारात्मक परिवर्तन देखने वाले हैं । 

2022 में कौन सा अंक देगा सबसे शुभ फल
Scroll to top