facebook

 क्या ये साल आपको नौकरी दिलवाएगा ?

जानें आपके करियर के लिए कैसा रहेगा साल 2022

कहा जाता है कि जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए सपने देखना बहुत जरूरी है किन्तु सपनों को हकीकत में बदलने के लिए के लिए बहुत मेहनत की आवश्यकता होती है । हममें से अधिकतर लोग सपने देखते हैं लेकिन बीता हुआ साल हम सबके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है । जहां कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी के चलते हम सबने बहुत कुछ खोया है, किसी ने अपनों को खोया , तो किसी ने सपनों को खोया । किसी की नौकरी चली गई तो किसी की कोचिंग संस्थान बंद होने की वजह से पढ़ाई रुक गई । 

अब हम सब एक नए साल में प्रवेश कर चुके हैं । नए साल से हम सबको बहुत उम्मीदें हैं विशेषकर उन लोगों को जिनकी नौकरी छिन गई या फिर उन युवाओं को जो सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए थे पर कोरोना की वजह से ना केवल कोचिंग संस्थान बंद हुए बल्कि लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाएं भी टाल दी गईं ।

आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस साल यानि 2022 में आपकी राशि में नौकरी लगने के क्या योग हैं ? क्रमवार सभी राशियों का विवरण कुछ इस प्रकार है –

1. मेष राशि में नौकरी का योग -

मेष राशि वालों के लिए ये साल विशेष खुशियां लाने वाला है । आपके ग्रह स्वामी मंगल की विशेष कृपा वृष्टि आपके ऊपर होने वाली है । सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए नौकरी पाने के अच्छे अवसर बनते दिखाई दे रहे हैं और जो लोग पहले से कार्यरत हैं उनकी पदोन्नति की संभावना बन रही है ।

2. वृष राशि में नौकरी का योग -

वृष राशि के लोगों के नवम भाव में शनि रहने वाले हैं जिसके चलते इस वर्ष उनके लिए नौकरी प्राप्त होने का अच्छा सुयोग बन रहा है । साल के मध्य तक आपको खुशखबरी मिल सकती है ।

3. मिथुन राशि में नौकरी के योग -

मिथुन राशि के लोगों को नौकरी पाने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है हालांकि किसी प्रियजन की मदद से आपके नौकरी प्राप्त करने के अवसर बन रहे हैं ।

4. कर्क राशि में नौकरी का योग -

कर्क राशि के लोगों के लिए साल 2022 में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का प्रबल योग है । इस वर्ष आपकी नौकरी से संबंधित परेशानी निश्चित रूप से कम होने वाली है ।

5. सिंह राशि में नौकरी का योग -

सिंह राशि के लोगों को सूर्य ग्रह की राशि परिवर्तन के साथ ही नौकरी का अच्छा योग बन सकता है। अपने आप को पूर्ण रूप से तैयार रखें ,आपके लिए बेहतरीन अवसर आने वाले हैं ।

6. कन्या राशि में नौकरी का योग -

कन्या राशि के लिए ये साल शुभ समाचार लाने वाला है । जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश में हैं इस साल थोड़ी सी मेहनत से आपकी तलाश पूरी हो सकती है ।

7. तुला राशि में नौकरी का योग-

तुला राशि के लोगों के लिए इस साल प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के प्रबल आसार हैं । आप अपनी मनचाही नौकरी इस साल प्राप्त कर सकते हैं ।

8. वृश्चिक राशि में नौकरी के योग -

मंगल की राशि परिवर्तन के साथ सरकारी नौकरी प्राप्त होने का प्रबल सुयोग है । धन आने की संभावनाएं हैं ।

9. धनु राशि में नौकरी का योग -

धनु राशि में सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों के सफल होने की प्रबल संभावना है । जो लोग पहले से कार्यरत हैं उनकी पदोन्नति हो सकती है ।

10. मकर राशि में नौकरी का योग -

मकर राशि के लोगों को ये साल थोड़ा निराश कर सकता है। आपको नौकरी पाने के कुछ अवसर अवश्य मिलेंगे किन्तु भाग्य का अपेक्षित साथ मिलने के आसार कम हैं ।

11. कुम्भ राशि में नौकरी का योग -

कुम्भ राशि के लोगों इस साल सरकारी नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है । अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो जल्द ही आपको खुशखबरी मिल सकती है ।

12. मीन राशि में नौकरी का योग-

मीन राशि के लोगों के लिए ये साल मिला जुला परिणाम देने वाला रहेगा । नौकरी पाने के कठिन अवसर बन सकते हैं । 

अंत में हम देख सकते हैं कि भले ही बीता हुआ साल आपके लिए कैसा भी रहा हो किन्तु 2022 में हमें पिछली असफलताओं को भुला कर नए सिरे से परिश्रम करने के लिए स्वयं को तैयार करना है और कर्म व भाग्य के सुयोग से सफलता की ओर अग्रसर होना है । 

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल के साथ आज ही परामर्श लें और पारिवारिक समस्याओं, वित्तीय मुद्दों, करियर के मुद्दों, और बहुत कुछ के लिए सहायता प्राप्त करें!

 क्या ये साल आपको नौकरी दिलवाएगा ?
Scroll to top