Notice: Function is_home was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /home/l93y487memcp/public_html/alokastrology.com/blog/wp-includes/functions.php on line 6121
क्या हथेली में बना द्वीप आपके जीवन में उजाला करेगा? - Blog

क्या हथेली में बना द्वीप आपके जीवन में उजाला करेगा?

Will the palm island bring light to your life?

अपने पिछले लेखों में हम हथेली से जुड़े कई चिन्हों के फलों के बारे में विस्तार से जान चुके हैं । उसी क्रम में आज हम हथेली में बने द्वीप चिन्ह के बारे में बात करने जा रहे हैं । द्वीप नाम सुनते ही है हमारे दिमाग में जो पहली चीज आती है ,वो है रोशनी या उजाला । लेकिन क्या हथेली में बना द्वीप चिन्ह जीवन में उजाला करता है ?

आज के लेख में हम जानेंगे कि द्वीप चिन्ह क्या होता है? यह हथेली में किस स्थान पर होता है ? इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि हथेली में अलग अलग स्थानों पर बने द्वीप चिन्ह जातक को कैसा फल प्रदान करते हैं? 

अपनी समस्याओं पर सर्वोत्तम मार्गदर्शन के लिए ज्योतिष भविष्यवाणी प्राप्त करें और संयुक्त राज्य अमेरिका में सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी द्वारा विस्तार से जानें।

द्वीप चिन्ह क्या होता है ?

हथेली पर पाए जाने वाले द्वीप के आकार के चिन्ह को द्वीप चिन्ह कहा जाता है। यह हथेली में किसी भी स्थान पर हो सकता है । हर एक स्थान पर बने द्वीप चिन्ह का एक विशेष महत्व व फल होता है । स्थान बदलने के साथ ही इसके फल में भी परिवर्तन आ जाता है । आगे हम जानेंगे कि हथेली में स्थित द्वीप चिन्ह जातक को कैसा फल देता है ।

हथेली में बने द्वीप चिन्ह का फल-

  1. गुरु ज्ञान व आत्मविश्वास के कारक ग्रह हैं । हथेली में गुरु पर्वत पर अगर द्वीप चिन्ह बना हो तो यह जातक के आत्मविश्वास को कम करने का कार्य करता है । 
  1. शनि को सामान्यतः अशुभ ग्रह माना जाता है । अगर हथेली में शनि पर्वत पर द्वीप चिन्ह बना हो तो यह जातक के जीवन में अनेक समस्याओं को जन्म देता है । 
  1. सूर्य हमारी आत्मा के कारक ग्रह हैं । हथेली के सूर्य पर्वत पर द्वीप चिन्ह होने से जातक के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो जाता है । ऐसा  जातक कई बार निराशा से भी भर जाता है । 
  1. बुध बुद्धि व वाणी के कारक ग्रह हैं । इसके अलावा बुध व्यापार के भी स्वामी हैं । हथेली में बुध पर्वत पर द्वीप चिन्ह होने से जातक को व्यापार में नुकसान उठाना पड़ता है । साथ ही अपनी वाणी से समाज में आलोचना का पात्र बनता है । 
  1. चंद्रमा हमारे मन के कारक ग्रह हैं । हथेली के चंद्र पर्वत पर द्वीप चिन्ह होने पर जातक का मन अशांत हो जाता है । उसके स्वभाव में भी रूखापन देखने को मिलता है । 
  1. शुक्र पर्वत पर बना द्वीप चिन्ह जातक के परिवार में कलह का कारण बनता है । इसके अलावा जातक को प्राप्त पारिवारिक सहयोग में भी कमी देखने को मिलती है । 
  1. अगर किसी जातक की जीवन रेखा पर द्वीप चिन्ह बना हो तो ऐसा जातक अपने वंश को बढ़ाने में मुश्किलों का सामना करता है । 
  1. मस्तिष्क रेखा पर बना द्वीप चिन्ह जातक को कई तरह के मनोविकार प्रदान करता है । 
  1. हृदय रेखा पर द्वीप चिन्ह होने से जातक को हृदय संबंधी किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है । 
  1. हथेली की भाग्य रेखा पर बना द्वीप चिन्ह जातक के भाग्य में कमी कर देता है । ऐसे जातक के बनते हुए काम अचानक से बिगड़ जाते हैं । 
  2. अगर जातक की विवाह रेखा पर द्वीप चिन्ह बना हो तो यह चिन्ह जातक के वैवाहिक जीवन को बहुत कष्टमय बना देता है । 
  3. यात्रा रेखा पर बना द्वीप चिन्ह जातक को किसी यात्रा पर आकस्मिक नुकसान पहुंचा सकता है ।

निष्कर्ष -

निष्कर्ष के रूप यह कहा जा सकता है कि सामान्य जीवन में द्वीप भले ही रोशनी का परिचायक हो किन्तु हथेली में बना द्वीप जातक के जीवन में निराशा व अंधकार भरने का कार्य करता है । 

क्या हथेली में बना द्वीप आपके जीवन में उजाला करेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top