विवाह करना हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक होता है । विवाह कब करना है , किससे करना है ,ऐसे कई प्रश्न हमारे सामने आते हैं । बहुत सारे लोग विवाह संबंधी निर्णय लेने के लिए ज्योतिष विज्ञान का सहारा लेते हैं । हमारी हथेली में जीवन से जुड़ी हुई कई रेखाएं होती हैं । इनमें से एक रेखा विवाह से जुड़ी हुई भी होती है जिसे हम विवाह रेखा कहते हैं । आज हम इसी रेखा की बात करने वाले हैं और विवाह रेखा से जुड़े हुए कुछ बहुत रोचक तथ्य जानने वाले हैं ।
किसी भी तरह के ज्योतिषीय परामर्श के लिए आज ही संपर्क करें विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ।
विवाह रेखा देखकर सामान्यतः हम ये जानने की कोशिश करते हैं कि हमारा विवाह किस आयु में होगा या किस दिशा में होगा । किन्तु विवाह रेखा के बारे में कुछ और रोचक तथ्य भी हैं जो निम्नलिखित हैं –
- यदि विवाह रेखा हृदय रेखा के बहुत पास में हो तो ऐसे में व्यक्ति का विवाह बहुत कम आयु में हो जाता है ।
- यदि विवाह रेखा बुध पर्व के बीच में हो तो विवाह की सामान्य आयु 21 वर्ष के बाद की होती है ।
- यदि विवाह रेखा बुध क्षेत्र से बहुत दूर हो तो ऐसी स्थिति में विवाह होने में अधिक विलंब हो जाता है ।
- यदि विवाह रेखा पर बुध और चंद्र का योग हो तो जातक को विवाह के पश्चात धन संपदा की प्राप्ति होती है ।
- यदि विवाह रेखा हथेली के मध्य तक पहुँच कर दो भागों में बंट जाए तो ये स्थिति जातक के वैवाहिक जीवन के लिए अशुभ मानी जाती है और इसमें वैवाहिक विच्छेद का योग होता है ।
- यदि विवाह रेखा की कोई शाखा सूर्य पर्व की ओर जा रही हो या सूर्य पर्व से मिल रही हो तो जातक का जीवन साथी बहुत विशिष्ट होता है ।
- यदि विवाह रेखा के समानांतर कोई पतली रेखा चल रही हो तो वह वैवाहिक जीवन में अत्यधिक प्रेम की सूचक होती है ।
- यदि किसी के हाथ में 2 या 2 से अधिक विवाह रेखाएं देखने को मिलती हैं तो ऐसी स्थिति में जातक को जीवन भर अविवाहित रहना पड़ सकता है ।
- विवाह रेखा पर काले रंग का तिल होना बहुत अशुभ माना जाता है ।
- यदि विवाह रेखा बहुत लंबी हो और स्पष्ट दिखाई देती हो तो ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय होता है ।
- यदि बुध क्षेत्र से आती हुई कोई रेखा विवाह रेखा को काट रही हो तो ऐसे व्यक्ति के विवाह में बहुत बाधाएं देखने को मिलती हैं ।
- यदि विवाह रेखा के नीचे से आकर कोई रेखा विवाह रेखा के ऊपरी भाग में मिल रही हो तो ऐसे व्यक्ति का वैवाहिक जीवन बहुत कष्टमय हो जाता है ।
- यदि विवाह रेखा से निकल कर कोई रेखा ऊपर की ओर सूर्य पर्व में मिल जाती है तो ऐसे लोगों के लिए विवाह भाग्य द्वार खोलने वाला होता है ।
- ठीक इसके विपरीत यदि विवाह रेखा से निकल कर कोई रेखा नीचे की ओर सूर्य क्षेत्र में मिल जाती है तो ऐसा विवाह व्यक्ति के लिए दुर्भाग्यशाली साबित होता है ।
- यदि किसी की हथेली में विवाह रेखा 2 टुकड़ों में बँटी हुई हो किन्तु दोनों टुकड़े एक दूसरे से मिले हुए हों तो ऐसे व्यक्ति के दाम्पत्य जीवन में अलगाव व मिलाप दोनों स्थितियाँ बनी रहती हैं ।
विवाह रेखा के बारे में ये ऐसे 15 रोचक तथ्य हैं जिन्हें हम सभी को अवश्य जानना चाहिए । इसके आधार पर आप अपनी हथेली में विवाह रेखा को देखकर अपनी वैवाहिक स्थिति का सही अनुमान लगे सकते हैं ।