हथेली में इस जगह तिल है तो होंगे मालामाल !

Alok Astrology

हम सभी के शरीर के किसी ना किसी अंग पर छोटा या बड़ा तिल अवश्य होता है । शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसके पूरे शरीर पर कोई तिल ना हो । हम सब ये जानते हैं कि किसी भी अंग पर तिल के होने का अपना एक विशेष प्रभाव होता है । 

आज हम बात करने जा रहे हैं कि हथेली के मध्य में बना तिल शुभ होता है या फिर अशुभ होता है । 

वैसे तो मानव शरीर पर पाए जाने वाले हर एक तिल का विशेष महत्व होता है किन्तु हथेली के मध्य में तिल होने को विशेष रूप से शुभ माना गया है । हम में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनकी हथेली के मध्य में तिल होगा । जिन जातकों की हथेली में बीचों बीच एक तिल हो ऐसे लोगों के जीवन पर ये प्रभाव डालता है और एक निश्चित समय के पश्चात जातक को चमत्कारी परिणाम प्रदान करता है ।  अगर आपकी मस्तिष्क रेखा के ऊपर ये तिल आ जाए तो यह किसी तरह का फल प्रदान नहीं करता है ।  वहीं यदि जातक की हृदय रेखा के ऊपर तिल आ जाए तो जातक को हृदय रोग से बचाएगा । 

क्या आप ज्योतिषीय परामर्श के लिए किसी योग्य ज्योतिषी को ढूंढ रहे हैं ? तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।  आज ही हमें कॉल करके अपना स्लॉट बुक करें और पाएं सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषीय परामर्श विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा

हथेली में किस स्थान पर तिल होता है सबसे ज्यादा शुभ – 

हथेली के सर्वाधिक शुभ फल प्रदान करने वाले तिल के संबंध में 3 बातें ध्यान रखने योग्य हैं – 

  1. यदि जातक की हथेली के मध्य में ऐसे स्थान पर तिल हो जो सहजता से मुट्ठी बंद करने के साथ ही बंद होता हो । 
  2. तिल हल्के भूरे रंग या फिर काले रंग का हो । 
  3. ये तिल किसी रेखा या किसी आकृति के ऊपर ना हो यानि हृदय रेखा और मस्तिष्क रेखा से अलग स्थान पर हो । यह तिल हृदय रेखा व मस्तिष्क रेखा के बीचों बीच भी हो सकता है । 

ऐसा तिल किसी भी आयु या लिंग के जातक की हथेली पर बना है तो यह तिल आयु बढ़ने के साथ ही समृद्धि में भी वृद्धि करता है । यह तिल जातक को शुभ ही शुभ फल प्रदान करने वाला होता है ।हथेली के मध्य में तिल जातक को धन संपदा प्रदान करता है ।  यहाँ पर विशेष ध्यान देने वाली बात यह है कि जातक की उंगलियों को आपस में मिलने पर बीच में रिक्त स्थान नहीं होना चाहिए अन्यथा ऐसी स्थिति में यह तिल जातक को पूर्ण फल प्रदान नहीं करता है ।  

कई लोगों को ये भ्रम होता है कि वो काट कर या निशान बना कर अपनी हथेली की रेखाओं या तिलों की स्थिति में परिवर्तन कर सकते हैं । ऐसा करने से आप स्वयं को कष्ट जरूर दे सकते हैं किन्तु ऐसा करने से आपका भाग्य नहीं बदलने वाला है । इसलिए बेहतर यही होगा कि आप उसे बिगड़ने की जगह संवारने पर अधिक ध्यान दें । 

निष्कर्ष – 

अंततः हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि जातक की मुट्ठी बंद होने के साथ ही दिखाई ना देने वाला तिल सबसे ज्यादा लाभ प्रदान करने वाला होता है । ऐसे जातक अपनी आयु में वृद्धि के साथ ही अपने मान  सम्मान व सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होते हुए महसूस कर सकते हैं । हथेली के मध्य का तिल जातक को धन धान्य से सम्पन्न करने वाला होता है । ऐसे जातक अपने कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं ।

हथेली में इस जगह तिल है तो होंगे मालामाल !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top