facebook

कैसे पता करें घर में वास्तु दोष है या नहीं ?

Alok Astrology

अपने पिछले लेख में हम बात कर चुके हैं कि वास्तु दोष से बचने के लिए हमें अपने घर में कौन सी वस्तु किस जगह पर व किस दिशा में रखनी चाहिए । उसी विषय को आगे बढ़ाते हुए हम आज ये जानने वाले हैं कि हमें वास्तु दोष का पता कैसे चले ? हम कैसे ये जान सकते हैं कि हमारे घर में वास्तु दोष है या नहीं ?

भविष्यफल ,राशिफल ,विवाह ,करियर संबंधी सवालों से परेशान हैं तो आज ही ज्योतिषीय परामर्श के लिए संपर्क करें विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से । 

घर में वास्तु दोष होने के प्रमुख लक्षण – 

अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना आवश्यक है । ऐसी कुछ ध्यान देने योग्य बातें निम्नलिखित हैं – 

  1. अगर आपको अपने घर में या घर के आसपास कभी उल्लू दिखाई देता है तो ये आपके घर में वास्तु दोष होने के संकेत हैं । ऐसी स्थिति में आपको सावधान होने की जरूरत है । 

 

  1. अगर आपके घर के सदस्यों के बीच आए दिन छोटी छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा होता रहता है तो ये वास्तु दोष के संकेत हो सकते हैं । 

 

  1. अगर आपको या आपके घर के किसी सदस्य को लगातार बुरे या डराने वाले सपने आते रहते हैं तो इसका अर्थ है कि आपके घर का वास्तु ठीक नहीं है । इसके अलावा ठीक से नींद ना आना या फिर नींद में बार बार उठ जाना भी वास्तु दोष का लक्षण हो सकता है । 

 

  1. अगर आपका बना बनाया काम अंतिम समय में बिगड़ जा रहा है और ऐसा बार बार हो रहा है तो ये वास्तु दोष का संकेत हो सकता है । 

 

  1. व्यापार में बहुत ज्यादा घाटा हो और धन आने से ज्यादा जाने लगे तो ये वास्तु दोष का लक्षण है । आपके द्वारा संचित धन अचानक अधिक मात्रा में व्यय होने लगे तो ये भी वास्तु दोष का ही संकेत है । 

 

  1. अगर आपको या आपके घर के किसी सदस्य को घर में या अपने आसपास किसी चीज के होने का भ्रम हो तो ये वास्तु दोष की ओर इशारा करता है । 

 

  1. अगर आप अपने घर में लगातार नकारात्मक ऊर्जा महसूस कर रहे हैं तो ये भी वास्तु दोष का संकेत हो सकता है । 

 

  1. घर की खिड़की या दरवाजे अगर आवाज कर रहे हों तो सबसे पहले उनकी मरम्मत कराएं क्योंकि ये भी वास्तु दोष की वजह से हो सकता है । 

 

  1. घर में पानी की टोंटी या फिर पानी की टंकी से लगातार पानी का टपकना भी वास्तु दोष का संकेत हो सकता है । 

वास्तु दोष से निवारण – 

 

वास्तु दोष से बचने के कुछ उपाय हैं जो निम्नलिखित हैं – 

 

  1. महीने में एक बार अपने पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव अवश्य करें । वास्तु दोष से बचने का यह सर्वोत्तम उपाय है । 

 

  1. अपने घर के मंदिर में पूजा करते समय घंटी या शंख जोर से बजायें । घंटी या शंख की ऊंची ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा दूर भागती है । 

 

  1. अपने घर में कोई भी अनुपयोगी वस्तु ना रखें । ऐसी कोई वस्तु यदि आपके घर में है तो उसको अति शीघ्रता से घर से बाहर करें । 

 

  1. अपने दैनिक जीवन में किसी टूटी हुई वस्तु का उपयोग कदापि ना करें । ऐसी वस्तुओं की या तो मरम्मत करा लें या उनको घर से बाहर कर दें । 

निष्कर्ष – 

इस प्रकार से हमने घर में वास्तु दोष होने के प्रमुख लक्षण व उनसे बचने के उपाय दोनों विषयों पर सार्थक जानकारी हासिल की । इस जानकारी के माध्यम से आप अपने घर के वास्तु दोष का आसानी से पता लगा सकते हैं व उसके दुष्परिणामों से स्वयं को बचा सकते हैं । 

कैसे पता करें घर में वास्तु दोष है या नहीं ?
Scroll to top