क्या आपके हाथ का आकार शुभ फल देने वाला है ?

हम में से बहुत सारे लोग ये तथ्य नहीं जानते हैं कि हमारे हाथ की बनावट का हमारे जीवन में क्या महत्व होता है और कितना महत्व होता है ? आज के लेख में हम हाथ के आकार से संबंधित कुछ बहुत महत्वपूर्ण बातों को जानने वाले हैं । साथ ही हम ये भी जानेंगे कि किस आकार का हाथ सबसे अधिक शुभ माना जाता है ?इस पूरे लेख को पढ़ने के बाद आप यह जान पाएंगे कि आपके हाथ का आकार शुभ फल देने वाला है या नहीं ?

भविष्यफल , राशिफल ,ग्रह दशा या अन्य किसी ज्योतिषीय परामर्श के लिए संपर्क करें विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से । 

हमारे हाथ का आकार हमारी प्रवृत्ति , हमारे मनोविज्ञान व हमारे स्वभाव के बारे में बताता है । ये बड़ी ही रोचक बात है कि आप सामने वाले व्यक्ति के हाथ को दूर से देखकर ही उसके बारे में काफी कुछ जान सकते हैं और उसे ये बात पता भी नहीं चलेगी । मनुष्य के हाथ सात प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैं – 

  1. निम्न श्रेणी का हाथ 
  2. वर्गाकार हाथ 
  3. चमसाकार हाथ 
  4. गांठदार हाथ 
  5. नुकीला हाथ 
  6. बहुत नुकीला हाथ 
  7. मिश्रित हाथ 

सात अलग अलग आकार के हाथों की विशेषताएं भी स्पष्ट तौर पर अलग अलग होती हैं । अब हम क्रमवार हाथों के आकार के हिसाब से उनकी विशेषता को समझेंगे । 

  1. निम्न श्रेणी का हाथ – 

जैसा की नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि ऐसे हाथ वाले लोगों का बौद्धिक स्तर बहुत उच्च नहीं होता है या यूं कह लें कि बौद्धिक स्तर सामान्य से कम होता है। ऐसा हाथ दिखने में मोटा व भारी होता है किन्तु इसकी उँगलियाँ और नाखून छोटे छोटे होते हैं । 

  1. वर्गाकार हाथ – 

जिस हाथ की हथेली की लंबाई व चौड़ाई लगभग बराबर हो,  ऐसे हाथ को वर्गाकार हाथ कहते हैं । इस हाथ के नाखून भी वर्गाकार आकार के ही होते हैं। जिन लोगों के हाथ की बनावट वर्गाकार होती है वो लोग अपने दैनिक जीवन में बहुत व्यवस्थित और समय के बहुत पाबंद होते हैं । समय के सही उपयोग व अपने दृढ़ निश्चयी स्वभाव के चलए ऐसे लोग अपने जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहते हैं । 

  1. चमसाकार हाथ – 

जिस हाथ की हथेली व उँगलियाँ काफी फैली हुई होती हैं उसे चमसाकार हाथ कहा जाता है । ऐसे लोगों में अद्भुत कार्य शक्ति के साथ ही आत्मनिर्भरता जैसा विशेष गुण भी पाया जाता है । ऐसे लोग दूसरों का अनुकरण करने की जगह अपना खुद का मार्ग बनाना पसंद करते हैं । 

  1. गांठदार हाथ – 

ऐसा हाथ प्रायः आकार में लंबा होता है और उंगलियों की गाँठे स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ती हैं । ऐसे लोग महत्वाकांक्षी तो बहुत होते हैं पर उनमें समझदारी कम होती है । इसलिए उनके हाथ में धन ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाता है । 

  1. नुकीला हाथ – 

जिस हाथ की उँगलियाँ बहुत लंबी और नुकीली होती हैं उसे नुकीला हाथ कहा जाता है । ऐसे लोग अधिक जोशीले होते हैं किन्तु उनमें जोश के साथ ही बेहतर सूझ बूझ भी देखने को मिलती है । 

  1. बहुत नुकीला हाथ – 

हाथ के सभी आकारों में यह आकार दिखने में सबसे सुंदर व आकर्षक होता है । ऐसे लोग बहुत आदर्शवादी , शांतिप्रिय व बहुत जल्दी विश्वास कर लेने वाले होते हैं । किन्तु व्यावहारिक समझ कम होने के कारण अपने जीवन में बहुत सफल नहीं हो पाते हैं । 

  1. मिश्रित हाथ – 

जिस हाथ में हथेली अलग आकार की हो व उंगलियों का आकार भी आपस में मेल ना खाता हो ,ऐसे हाथ को मिश्रित हाथ कहा जाता है । ऐसे लोगों में ऊपर बताए गए सभी गुणों का मिश्रण पाया जाता है । ऐसा भी कह सकते हैं कि ये लोग सर्व गुण सम्पन्न होते हैं । 

निष्कर्ष – 

इस प्रकार से हमने हाथ के सात आकारों व आकार के अनुसार व्यक्ति के गुणों को विस्तार से समझा । अब आप अपने हाथ व अपने सामने वाले व्यक्ति के हाथ को देख कर उसके बारे में सामान्य जानकारी हासिल कर सकेंगे जिससे आपको उसके साथ एक बेहतर संवाद स्थापित करने में निश्चित रूप से आसानी होगी । 

क्या आपके हाथ का आकार शुभ फल देने वाला है ?

One thought on “क्या आपके हाथ का आकार शुभ फल देने वाला है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top