पूजा का महत्व कौन नहीं जानता । पूजा या साधना हम में से बहुत सारे लोगों की दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा होगी । लोग अपने घर में या घर के आसपास के मंदिर में पूजा करने जाते हैं । जो लोग प्रतिदिन पूजा नहीं करते हैं वो भी किसी धार्मिक या अन्य शुभ अवसर पर आयोजित पूजन का हिस्सा तो बनते ही हैं । हम सभी जानते हैं कि अपने आराध्य की पूजा करने से हमारा जीवन कितना सरल व सहज हो जाता है । पूजन करने की बहुत सारी विधियाँ प्रचलित हैं । हर एक देव की पूजा करने की अलग अलग विधि होती है ।
घर में पूजा करने के कुछ नियम –
अगर आप अपने घर में ही भगवान की पूजा करते हैं तो कुछ बातों का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए –
- पूजा के लिए समय व स्थान निश्चित करें ।
- पूजन स्थान को हमेशा साफ सुथरा रखें ।
- पूजा सदैव आसन पर बैठ कर ही करें ।
- पूजा करते समय दिशा का ध्यान रखें। पूर्व दिशा की ओर मुख करके की गई पूजा सर्वोत्तम फल प्रदान करती है ।
- पूजन स्थल पर सुबह शाम दीपक अवश्य जलाएं ।
- पूजा करते समय अपने मन को पवित्र रखें ।
ये कुछ ऐसे नियम हैं जो आपको पूजन करने के दौरान अवश्य ध्यान रखने चाहिए । यदि आप इनमें से किसी भी नियम को अनदेखा करते हैं तो आपको पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होगा ।
पूजा करते समय हो जाए ऐसी गलती तो क्या करें ?
हम में से बहुत लोग जब पूजा करते होंगे तो उनके मन में कई प्रकार के संशय रहते हैं । ऐसे कुछ संशय निम्नलिखित हैं –
- जब भी हम किसी विशेष पूजा का हिस्सा होते हैं और उससे जुड़े मंत्रों का उच्चारण करते हैं तो हमें ये डर रहता है कि कहीं हम मंत्रों का गलत उच्चारण ना कर बैठें जिसके परिणामस्वरूप हमारे जीवन में कुछ अनिष्ठ हो जाए । ऐसी स्थिति में आपको घबराने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है क्योंकि यदि आप सच्चे मन से पूजा आराधना कर रहे हैं और भूल वश कोई गलती कर देते हैं तो आपको कोई अनिष्ठ फल प्राप्त नहीं होगा ।
- बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी कार्य विशेष के पूरा होने पर व्रत का संकल्प लेते हैं और कार्य पूरा होने के बाद भूलवश समय पर व्रत नहीं रख पाते हैं । कई लोग ऐसी स्थिति में बहुत घबरा जाते हैं और सोचने लगते हैं कहीं बना हुआ कार्य बिगड़ ना जाए । ऐसी स्थिति में आपको घबराने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है क्योंकि भगवान का हृदय बहुत विशाल है और वो बहुत दयालु भी हैं। हालांकि जब भी आपको याद आए तो लिए गए संकल्प को अवश्य पूर्ण करें ।
- कई बार ऐसा भी होता है कि हम दीपक या ज्योति जलाते हैं और वो जलते ही बुझ जाता है ऐसे में हमारा मन अनेकों शंकाओं से भर जाता है । आप निश्चिंत रहें और सच्चे मन से पुनः प्रयास करें ।
ऐसे ही कई और गलतियाँ हम सबसे पूजन के दौरान अक्सर हो जाती हैं । बेहतर यही होगा कि ऐसी स्थिति में आप घबराएं नहीं बल्कि अपनी गलती में सुधार करें । धीरे धीरे जब आप इन चीजों का अभ्यास करते रहेंगे तो समय के साथ गलतियाँ होनी भी कम होती जाएंगी । हाँ इस बात का जरूर ध्यान रखें कि पूजा के दौरान जान बूझकर कोई गलती ना करें ,ऐसा करना आपके लिए अहितकारी साबित हो सकता है ।
क्या आप अपने ग्रह दोषों से परेशान हैं ? किसी भी प्रकार की ज्योतिषीय सलाह के लिए संपर्क करें विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ।
One thought on “पूजा करते समय ये ग़लती बहुत भारी पड़ सकती है”