मीन राशि के जातकों का फरवरी माह का राशिफल

Alok Astrology

मीन का शाब्दिक अर्थ है मछली यानि यह जल तत्त्व की राशि है । मीन राशि के स्वामी गुरु हैं। गुरु ज्ञान , आचरण ,भक्ति भाव के प्रतीक हैं । ऐसे जातक जल की प्रवृत्ति के होते हैं अर्थात अपने जीवन में जल की तरह ही निरंतर बहते रहते हैं। इसके अलावा कोमल हृदय के स्वामी होते हैं व परोपकारी होते हैं । 

भविष्यफल ,राशिफल ,विवाह ,करियर संबंधी सवालों से परेशान हैं तो आज ही ज्योतिषीय परामर्श के लिए संपर्क करें विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से । 

मीन राशि पर गुरु का प्रभाव – 

गुरु वर्तमान में मकर राशि में चल रहे हैं यानि मीन राशि से एकादश भाव में चल रहे हैं । गुरु के लाभ भाव में बैठे होने के कारण मीन राशि के जातकों को इस दौरान लाभ ही लाभ होगा । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । पारिवारिक खुशहाली देखने को मिलेगी । पठन पाठन के कार्य में विशेष सफलता मिलेगी । ध्यान देने वाली बात यह है कि शनि के साथ बैठे होने के कारण गुरु का नीच भंग राजयोग बन रहा है इससे ये होगा कि गुरु किसी कार्य को बिगाड़ सकते हैं हालांकि बाद में वही उस कार्य को सुधारेंगे भी । 

मीन राशि पर शनि का प्रभाव – 

शनि भी वर्तमान समय में मकर राशि पर चल रहे हैं यानि मीन राशि से एकादश भाव में चल रहे हैं । शनि के लाभ स्थान पर होने से यह समय मीन राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभप्रद रहने वाला है । लाभ भाव में शनि के बैठने से आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । शनि के होने से जातक की संतान पर बुरा असर पड़ सकता है । व्यापार करने वाले जातकों को इस दौरान लाभ ही लाभ होने वाला है । 

मीन राशि पर मंगल का प्रभाव – 

मंगल वर्तमान समय में मीन राशि से दूसरे भाव में चल रहे हैं । मीन राशि के जातकों को मंगल थोड़ा परेशानी में डाल सकते हैं । दूसरे स्थान पर मंगल के होने से जातक की संतान को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । इससे जातक के जीवन में स्थिति गृह कलेश जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है । 22 फरवरी के बाद जब मंगल राशि परिवर्तन करेंगे तो आपको बहुत लाभकारी फल देने वाले हैं । 

मीन राशि पर शुक्र का प्रभाव – 

शुक्र देव वर्तमान में धनु राशि पर चल रहे हैं और 4 फरवरी को मकर राशि पर आने वाले हैं। मकर राशि पर आते ही शुक्र देव मीन राशि से ग्यारहवें भाव में बैठ जाएंगे । ग्यारहवें भाव के शुक्र जातक को पत्नी सुख प्रदान करेंगे । इसके अलावा यह स्त्री जाति के विकास में सहायक होंगे । जो महिलायें कार्यरत हैं ,उन्हें इस दौरान अपने कार्यक्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त होने वाली है ।

मीन राशि पर बुध का प्रभाव – 

बुध जब कुम्भ से वक्री होकर मकर पर आएंगे उस समय जातक को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी । जो जातक व्यापार में लगे हुए हैं उनके लिए ये समय स्वर्णिम रहने वाला है । आपको अपने व्यापार विस्तार करने के बड़े अवसर मिलेंगे । 

मीन राशि पर राहु का प्रभाव – 

राहु वर्तमान में मीन राशि से तीसरे भाव में चल रहे है । तीसरे भाव में होने से मीन राशि के जातकों के लिए धन का योग बना रहे हैं । 

मीन राशि पर केतु का प्रभाव – 

केतु इस समय वृश्चिक राशि यानि पंचम भाव में चल रहे हैं । पंचम भाव के केतु मीन राशि के जातकों के लिए विद्या बुद्धि लाभ के साथ ही धन लाभ का सुयोग बना रहे हैं । 

निष्कर्ष – 

मीन राशि के जातकों के लिए फरवरी महीने में बहुत ही शुभ अवसर आने वाला है । हालांकि इस दौरान आपको अपनी संतान की विशेष देखभाल करने की आवश्यकता है । व्यापार में समझदारी से निवेश करने से लाभ ही लाभ होने के योग हैं । 

मीन राशि के जातकों का फरवरी माह का राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top