facebook

हथेली की इस रेखा से टल जाते हैं बड़े बड़े संकट !

हथेली की इस रेखा से टल जाते हैं बड़े बड़े संकट !

हथेली की रेखाएं हमारे जीवन की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं हाथ की रेखाओं के माध्यम से हम अपने जीवन के प्रश्नों का उत्तर ढूंढ सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी हथेली में एक रेखा ऐसी भी होती है जिसकी स्थिति अच्छी होने पर हमारे जीवन से कई बड़े संकट टल सकते हैं जी हाँ , बिल्कुल सही पढ़ा आपने , इस संकट टालने वाली रेखा का नाम मंगल रेखा है लेकिन संकट टालने के लिए इस रेखा का विशेष स्थिति में होना आवश्यक है आज के लेख में हम जानने वाले हैं कि हस्त रेखा शास्त्र में मंगल रेखा के लिए सबसे शुभ स्थिति कौन सी बताई गई है? और इसके साथ ही मंगल रेखा किस स्थिति में जातक को कैसा फल देती है , इसके बारे में भी आज के लेख में हम जानेंगे

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ज्योतिष सेवाएं प्राप्त करें और जानें कि आपकी जन्म कुंडली आपके करियर, विवाह और जीवन के बारे में क्या कहती है। अभी अपना ऑनलाइन ज्योतिष परामर्श प्राप्त करें

हथेली में मंगल रेखा का स्थान -

मंगल से प्रारंभ होने वाली रेखा को मंगल रेखा कहा जाता है यह रेखा जीवन रेखा के पास दाईं ओर होती है मंगल रेखा को जीवन रेखा की सहायक रेखा भी कहा जाता है इसका अर्थ है कि ये रेखा आपको आसपास के लोगों का सहयोग प्राप्त करने में मदद करती है 

हथेली में मंगल रेखा से प्राप्त श्रेष्ठ फल -

मंगल रेखा का फल इस रेखा की स्थिति पर निर्भर करता है यह रेखा हथेली में जितनी अच्छी स्थिति में होगी, जातक को उतना ही श्रेष्ठ फल प्रदान करेगी। हथेली में मंगल रेखा की कुछ संभावित स्थितियाँ उससे प्राप्त होने वाले फल निम्नलिखित हैं

  1. अगर हथेली में मंगल रेखा मंगल पर्वत से प्रारंभ होकर जीवन रेखा के बराबर लंबाई को प्राप्त कर रही है तो ऐसी रेखा जातक के लिए बहुत ही शुभ सिद्ध होती है मंगल रेखा पराक्रम की प्रतीक है इसलिए ऐसा जातक पराक्रमी आत्मबली होगा अपने आत्मविश्वास साहस से वह अपने जीवन में कितनी भी बुरी परिस्थितियों का सामना कर पाने में सक्षम होगा ऐसा जातक निरंतर परिश्रम करने वाला होगा अपने परिश्रम से बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाब होगा
  1. अगर जातक की जीवन रेखा पर स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियाँ बन रही हैं तो मंगल रेखा की मजबूत स्थिति जातक की परेशानियों को निश्चित रूप से कम कर सकती है और यह भी संभव है कि परेशानियों को पूरी तरह से समाप्त ही कर दे
  1. यदि किसी जातक की जीवन रेखा बहुत दोषपूर्ण कई स्थानों से टूटी हुई है यह बहुत अशुभ स्थिति मानी जाती है ।ऐसी स्थिति में मंगल रेखा ही है जो जातक के लिए राहत का कार्य कर सकती है अगर मंगल रेखा जीवन रेखा से बहुत पास है और स्पष्ट है , तो जीवन रेखा के दोषों को काफी हद तक कम कर देती है
  1. अगर जातक की हथेली में मंगल रेखा जीवन रेखा से लगातार दूर होती जा रही है तो ऐसी रेखा जातक के लिए अशुभ मानी जाती है मंगल रेखा जीवन रेखा की सहायक रेखा होती है मंगल रेखा का जीवन रेखा से दूर जाने का अर्थ है कि समय के साथ जातक के जीवन में लोगों का सहयोग कम होता जाएगा इसके पीछे प्रमुख वजह है कि समय के साथ जातक के स्वभाव में बदलाव जाता है और वो थोड़ा चिड़चिड़ा हो जाता है परिणामस्वरूप उसको कई संबंधों से हाथ धोना पड़ जाता है
  1. मंगल रेखा अगर अचानक से मुड़ कर जीवन रेखा को काट रही है तो ऐसी स्थिति जातक के लिए बिल्कुल शुभ नहीं कही जा सकती है

निष्कर्ष -

इस प्रकार से हमने जीवन में मंगल रेखा के महत्व का विस्तार से विश्लेषण किया मंगल रेखा के बहुत मजबूत स्थिति में होने पर जीवन रेखा के कई दोष अर्थहीन सिद्ध हो जाते हैं 

हथेली की इस रेखा से टल जाते हैं बड़े बड़े संकट !
Scroll to top