facebook

ज्योतिष में बताए गए कर्ज मुक्ति के उपाय !

ज्योतिष में बताए गए कर्ज मुक्ति के उपाय !

आज के समय में कर्ज लेना जितना मुश्किल काम है , उससे भी कठिन काम है कर्ज चुकाना । कर्ज ना चुका पाने पर निराश होकर लोग कई बार आत्मघाती कदम  उठा लेते हैं जिसको किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता है । 

ज्योतिष में कर्ज मुक्ति के कई उपाय बताए गए हैं । अगर आप कर्ज से परेशान हैं और आपके ऊपर लगातार व्याज बढ़ता जा रहा है तो यह लेख आपकी कई समस्याओं को हल कर सकता है । आज के लेख में हम जानेंगे कि कर्ज मुक्ति के लिए ज्योतिष में क्या क्या उपाय सुझाए गए है । 

ज्योतिष में कर्ज लेने का व कर्ज चुकाने का सही समय बताया गए है । अगर ज्योतिष के अनुसार सही समय पर कर्ज लिया जाए तो वो कर्ज आसानी से चुकाया जा सकता है । 

अपनी समस्याओं पर सर्वोत्तम मार्गदर्शन के लिए ज्योतिष भविष्यवाणी प्राप्त करें और संयुक्त राज्य अमेरिका में सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी द्वारा विस्तार से जानें।

जन्मकुंडली में कर्ज का भाव व ग्रह -

मंगल ग्रह को कर्ज का कारक माना जाता है । जन्म कुंडली में अगर मंगल नीच राशि में विराजमान हो या फिर शत्रु राशि में विराजमान हो तो ऐसी स्थिति में जातक को कर्ज लेने की आवश्यकता पड़ जाती है । इसके अलावा अगर जन्म कुंडली के भावों की बात करें तो जन्म कुंडली के षष्ठ , अष्टम व द्वादश भाव में मंगल ग्रह के होने से भी जातक के सामने कर्ज की स्थिति बन जाती है। 

यहाँ पर एक बात ध्यान रखने वाली है कि जातक को कर्जदार मंगल ग्रह बनाता है तो कर्ज चुकाने में भी मंगल ही सहायता करता है ।

कर्ज लेने की लिए शुभ तिथियाँ -

ज्योतिष में कर्ज लेने के लिए कुछ शुभ तिथियाँ बताई गई हैं । इन तिथियों को लिया गया कर्ज आसानी से चुक जाता है व जातक के लिए परेशानी खड़ी नहीं करता है । हर महीने में दो पक्ष होते हैं – कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष । दोनों पक्षों को मिला कर कुछ शुभ तिथियाँ बताई गई हैं ,जो निम्नलिखित हैं –

1, 2, 3, 5, 6, 7, 8, 10, 11 ,12, 13 ये 11 तिथियाँ किसी से कर्ज लेने के लिए शुभ मानी गई हैं । जब भी आपको कर्ज लेने की आवश्यकता हो तो इन तिथियों का अवश्य ध्यान रखें । 

कर्ज लेने के लिए शुभ दिन -

ज्योतिष में कर्ज लेने के लिए शुभ दिन भी बताए गए हैं , ये शुभ दिन निम्नलिखित हैं –

  1. सोमवार 
  2. बुधवार 
  3. गुरुवार 
  4. शुक्रवार 

कर्ज लेते समय ज्योतिष में बताए गए इन चार दिनों का ध्यान रखना चाहिए ,इससे आपको कर्ज चुकाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा । 

कर्ज लेने के लिए शुभ नक्षत्र -

कर्ज लेते समय नक्षत्रों का भी ध्यान रखा जात है । ज्योतिष में कुछ नक्षत्र बताए हैं जो कर्ज लेने के लिए बेहद शुभ सिद्ध होते हैं । ऐसे शुभ नक्षत्र निम्नलिखित हैं-

  1. अश्विनी नक्षत्र 
  2. रोहिणी नक्षत्र 
  3. मृगशिरा नक्षत्र 
  4. पुनर्वसु नक्षत्र 
  5. पुष्य नक्षत्र 
  6. उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र 
  7. उत्तर भाद्रपद नक्षत्र 
  8. हस्त नक्षत्र 
  9. अनुराधा नक्षत्र 
  10. श्रवण नक्षत्र 
  11. धनिष्ठा नक्षत्र 
  12. रेवती नक्षत्र 

इन नक्षत्रों में किसी एक भी समय कर्ज लेने के लिए शुभ माना गया है ।

कर्ज चुकाने के लिए बनने वाला विशेष योग -

अगर महीने की 4 ,9 या 14 तारीख को शनिवार का दिन पड़ रहा है और अनुराधा नक्षत्र का दूसरा चरण चल रहा है तो उस समय पर कर्ज चुकाने का प्रारंभ से करने से आप जल्दी ही कर्ज मुक्त हो जाएंगे । 

इसके अलावा महीने में रविवार के दिन हस्त नक्षत्र में अगर आप कर्ज चुकाने का प्रयास करते हैं तो जल्द ही आप कर्ज मुक्त हो जाएंगे । 

निष्कर्ष -

इस प्रकार से हमने ज्योतिष की मदद से कर्ज लेने का सही समय व उसे चुकाने का समय ,दोनों के विषय में विस्तार से जाना ।

ज्योतिष में बताए गए कर्ज मुक्ति के उपाय !
Scroll to top