facebook

स्वास्थ्य रेखा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Alok Astrology

मानव जीवन में स्वास्थ्य का महत्व किसी से छुपा नहीं है । हम अपने जीवन में चाहें जितना मान ,पद ,प्रतिष्ठा ,धन कमा लें लेकिन यदि हम स्वस्थ नहीं हैं तो ये सब चीजें फीकी लगने लगती हैं । इसीलिए कहा जाता है – स्वास्थ्य ही सबसे धन है । कहने का मतलब यही है कि अगर व्यक्ति का स्वास्थ्य सही रहता है तो वो अपने जीवन में कोई भी कार्य अपनी पूरी ऊर्जा लगा कर सकता है । वहीं अगर स्वास्थ्य बिगड़ जाए तो कमाया हुआ धन भी धीरे धीरे कम होने लगता है व अन्य कई समस्याएं भी हमारे सामने आ खड़ी होती हैं । हमारे हाथ में कई रेखाएं होती हैं जिनमें से एक रेखा स्वास्थ्य रेखा भी है । आज हम स्वास्थ्य रेखा से जुड़ीं कुछ बेहद रोचक बातें जानने वाले हैं । 

हथेली में स्वास्थ्य रेखा का स्थान – 

सबसे पहले हम समझ लेते हैं कि हथेली पर स्वास्थ्य रेखा कहाँ पर होती है? स्वास्थ्य रेखा उद्गम कई स्थानों से हो सकता है जैसे – शुक्र पर्वत से , जीवन रेखा से , हृदय रेखा से , चंद्र पर्वत से , मणिबंध से , भाग्य रेखा से , मंगल पर्वत से । स्वास्थ्य रेखा इन स्थाओं में कहीं से भी  प्रारंभ हो सकती है किन्तु वो हर स्थिति में बुध पर्वत पर जाकर ही समाप्त होती है । जो रेखा बुध पर्वत को स्पर्श नहीं करती उसे स्वास्थ्य रेखा नहीं कहा जा सकता है । 

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ज्योतिष भविष्यवाणियां ऑनलाइन प्राप्त करें। उन्होंने दुनिया भर में हजारों लोगों को उनके वांछित परिणाम प्राप्त करने में मदद की है और लोगों को उनके भविष्य के लिए एक सकारात्मक मार्ग प्राप्त करने में मदद की है।

स्वास्थ्य रेखा से जुड़ी कुछ रोचक बातें निम्नलिखित हैं – 

  1. जिस व्यक्ति की स्वास्थ्य रेखा जितनी अधिक गहरी व सुस्पष्ट दिखाई देती है उसका स्वास्थ्य उतना अधिक  उत्तम रहता है  
  1. स्वास्थ्य रेखा के क्षीण होने पर व्यक्ति का स्वास्थ्य भी कमजोर होने लगता है। 
  1. स्वास्थ्य रेखा यदि अधिक चौड़ी हो तो व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए यह शुभ संकेत नहीं है । 
  1. अगर स्वास्थ्य रेखा बहुत अधिक लाल रंग की हो तो व्यक्ति के स्वास्थ्य को कमजोर बनाती है । 
  1. यदि स्वास्थ्य रेखा चंद्र पर्वत से होकर गुजरती हो तो व्यक्ति के जीवन में विदेश यात्राओं का योग बंता है । 
  1. यदि स्वास्थ्य रेखा मणिबंध से प्रारंभ होकर तुरंत टूट जाए तो व्यक्ति को कोई बहुत गंभीर  बीमारी हो सकती है । 
  1. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में दो स्वास्थ्य रेखाएं हों तो ऐसे व्यक्ति का भाग्य बहुत प्रबल होता है । 
  1. हथेली में बुध रेखा और प्रेम रेखा की मिलने से व्यक्ति की पत्नी के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है 
  1. यदि स्वास्थ्य रेखा पर कहीं कोई दूसरी आकार काट रही हो तो व्यक्ति को उम्र के उस पड़ाव पर किसी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है । 
  1. स्वास्थ्य रेखा के आसपास कई छोटी चोटी रेखाओं का होना व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है । 
  1. यदि स्वास्थ्य रेखा कहीं पर मस्तिष्क रेखा से मिलती है तो व्यक्ति के मस्तिष्क पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है । 
  1. यदि स्वास्थ्य रेखा में से निकल कर कोई शाखा सूर्य रेखा को स्पर्श कर रही हो तो व्यक्ति अत्यधिक धन संपदा का स्वामी होता है । 
  1. यदि स्वास्थ्य रेखा से निकल कर अन्य रेखाएं ऊपर की दिशा में जा रही हों तो व्यक्ति का स्वास्थ्य अति उत्तम बना राहत है । 
  1. स्वास्थ्य रेखा से निकल कर कोई रेखा शनि पर्वत की ओर जाती हो तो व्यक्ति बहुत लंबी आयु प्राप्त करता है । 
  1. यदि स्वास्थ्य रेखा टेढ़ी मेढ़ी हो और भाग्य रेखा को छू रही हो तो व्यक्ति के भाग्य को कमजोर बना देती है । 

निष्कर्ष – 

स्वास्थ्य रेखा से जुड़ी हुई ये कुछ रोचक बातें हैं । अब आप भी अपनी हथेली में स्वास्थ्य रेखा की स्थिति देख कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जान सकते हैं । इसके अलावा स्वास्थ्य रेखा के अन्य रेखाओं से योग होने पर हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है ,वह भी आसानी से देख सकते हैं ।  



स्वास्थ्य रेखा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
Scroll to top