facebook

आपकी राशि के लिए सबसे शुभ रहेगा ये माह

Alok Astrology

जब भी हम कुछ नया या बड़ा काम करने की योजना बनाते हैं तो सबसे पहला प्रश्न जो हम सबके दिमाग में आता है वो यही होता है कि इस काम को करने के लिए सबसे अच्छा या शुभ समय कब रहेगा ?इसके लिए हम मुहूर्त देखते हैं और शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हैं ताकि हम अपना काम प्रारंभ कर सकें । लेकिन क्या आपको पता है कि हमारी राशि के अनुसार साल में एक महीना हमारे लिए शुभ अवश्य होता है और इसके लिए आपको किसी मुहूर्त का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है । बस आपको ये जानने की आवश्यकता है कि आपकी जन्मराशि के हिसाब से कौन सा महीना आपके लिए शुभ होता है । 

जनवरी माह किस राशि के लिए शुभ है ?

यदि आप जनवरी माह में जन्मे हैं और आपकी जन्मराशि मकर राशि है तो जनवरी महीना आपके लिए सर्वाधिक शुभ रहेगा । मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं । मकर राशि का प्रभाव 28 दिसम्बर से लेकर 21 जनवरी तक चलता है यानि जनवरी माह के अधिकांश दिन आपके लिए शुभ सिद्ध हैं । 

फरवरी माह किस राशि के लिए शुभ है ?

फरवरी माह के अधिकांश दिनों पर कुम्भ राशि का प्रभाव है । यदि आपकी जन्मराशि कुम्भ है तो फरवरी माह आपके लिए शुभ कार्य प्रारंभ करने का सही समय हो सकता है । हालांकि फरवरी माह की 19 तारीख तक ही इसका पूर्ण प्रभाव देखने को मिलता है तो उसका आप विशेष ध्यान रखें । 

मार्च माह किस राशि के लिए शुभ है ?

मार्च महीने में 21 तारीख तक का समय मीन राशि के लिए बेहद अच्छा माना जाता है । यदि आपकी जन्मराशि मीन है तो आपके लिए मार्च महीने का समय जीवन के बड़े निर्णय लेने के लिए शुभ साबित होगा ।

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल के साथ आज ही परामर्श लें और पारिवारिक समस्याओं, वित्तीय मुद्दों, करियर के मुद्दों, और बहुत कुछ के लिए सहायता प्राप्त करें!

अप्रैल माह किस राशि के लिए शुभ है ?

अप्रैल माह के प्रारंभ से लेकर 19 अप्रैल तक का समय मेष राशि के जातकों के लिए बहुत उत्तम रहता है । मेष जन्मराशि वाले जातक इस दौरान जो कार्य प्रारंभ करेंगे उन्हें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी । 

मई माह किस राशि के लिए शुभ है ? 

मई महीने के प्रारंभ से लेकर 20 मई तक का समय वृषभ राशि के जातकों के लिए सर्वोत्तम माना गया है । अपनी राशि के नामनुसार यदि आप वृषभ की भांति कड़ी मेहनत से किसी क्षेत्र में काम करेंगे तो निस्संदेह आपको सफलता मिलेगी । 

जून माह किस राशि के लिए शुभ है ? 

मिथुन राशि के लोग जून महीने के प्रारंभ से लेकर 20 जून तक के समय का लाभ उठा सकते हैं । ये समय आपके लिए संपन्नता लेकर आएगा और आपके द्वारा उठाए गए कदम आपके लिए लाभकारी साबित होंगे । 

जुलाई माह किस राशि के लिए शुभ है ?

कर्क राशि के जातकों के लिए जुलाई माह के प्रारंभ से लेकर 20 जुलाई तक का समय शुभ फल प्रदान करने वाला होता है । इस महीने में जन्म लेने वाले कर्क राशि के जातक अपने जीवन में उच्च पद पाने में सफलता हासिल करते हैं । 

अगस्त माह किस राशि के लिए शुभ है ?

अगस्त माह के प्रारंभ से लेकर 20 अगस्त तक का समय सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद प्रभावी माना गया है । ऐसे लोग अपनी राशि के स्वामी सूर्य देव की तरह अपने भाग्य को चमका सकते हैं । 

सितंबर माह किस राशि के लिए शुभ है ?

कन्या राशि के जातकों के लिए सितंबर महीने के प्रारंभ से लेकर 20 सितंबर तक का समय बहुत शुभ माना गया है । इस समय में आप अपने जीवन के बड़े और प्रभावी निर्णय ले सकते हैं । 

अक्टूबर माह किस राशि के लिए शुभ है ? 

तुला राशि के जातकों के लिए अक्टूबर माह का समय भाग्य में वृद्धि करने वाला होता है । इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी । 

नवंबर माह किस राशि के लिए शुभ है ? 

महीने के प्रारंभ के 20 दिन वृश्चिक राशि के जातकों लिए बहुत प्रभावी सिद्ध होते हैं । शुभ कार्य के लिए वृश्चिक राशि के जातक इस समय का उपयोग कर सकते हैं । 

दिसंबर माह किस राशि के लिए शुभ है ?

धनु राशि के लोगों लिए दिसंबर माह का समय शुभ होता है । अपनी राशि धनु की तरह ये लोग इस दौरान अपने लक्ष्य को भेदने में सफलता हासिल करते हैं। 

निष्कर्ष – 

इस प्रकार हमने हर राशि के लिए सबसे प्रभावी महीना व उस महीने में सबसे अधिक प्रभावी समय के बारे में जाना । आप भी अपनी राशि के अनुसार शुभ माह देख कर कोई शुभ कार्य प्रारंभ कर सकते हैं । 

आपकी राशि के लिए सबसे शुभ रहेगा ये माह
Scroll to top