मांगलिक दोष क्या होता है? इसे कैसे दूर किया जाता है?

Alok Astrology

मांगलिक दोष का नाम तो हम सबने सुन होगा लेकिन मांगलिक दोष के बारे में विस्तार से कम ही लोग जानते होंगे। हाँ, इतना सब जानते हैं कि जन्म कुंडली में मांगलिक दोष का होना अच्छा नहीं माना जाता है और इस दोष से जातक के विवाह में कुछ अड़चने आती हैं।  

 

आज के लेख में हम जानेंगे कि मांगलिक दोष क्या होता है? जन्म कुंडली में मांगलिक दोष होने का जातक पर क्या प्रभाव पड़ता है? इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि मांगलिक दोष को दूर करने के प्रमुख उपाय क्या क्या हैं?

अपनी समस्याओं पर सर्वोत्तम मार्गदर्शन के लिए ज्योतिष भविष्यवाणी प्राप्त करें और संयुक्त राज्य अमेरिका में सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी द्वारा विस्तार से जानें।

मांगलिक दोष क्या होता है?

 

जिस जातक की जन्म कुंडली के प्रथम भाव, चतुर्थ भाव, सप्तम भाव, अष्टम भाव व द्वादश भाव में मंगल ग्रह विराजमान हों, उस जातक को मांगलिक कहा जाता है। जन्म कुंडली में कुल 12 भाव होते हैं और इनमें से 5 भाव ऐसे हैं जिनमें मंगल की उपस्थिति जातक को मांगलिक बना देती है यानि जन्म कुंडली के अनुसार लगभग 40 प्रतिशत से अधिक जातक मांगलिक होते हैं। मांगलिक और मांगलिक दोष में थोड़ा अंतर होता है। अगर ऊपर बताए गए भाव में मंगल उच्च के हैं तो जातक सिर्फ मांगलिक होता है किन्तु अगर जन्म कुंडली में ये भाव किसी दूसरे ग्रह के हैं और मंगल इनमें नीच रूप में विराजमान हैं तो जातक को मांगलिक दोष का सामना करना पड़ता है। 

 

मांगलिक दोष का प्रभाव-

 

मांगलिक दोष होने पर जातक के ऊपर निम्नलिखित प्रभाव देखे जाते हैं-

 

1. मांगलिक दोष सबसे अधिक जातक के वैवाहिक जीवन को प्रभावित करता है। मांगलिक दोष होने से वैवाहिक जीवन में तनाव बना रहता है। मंगल पौरुष व उत्साह के कारक ग्रह हैं इसलिए कभी कभी तनाव क्रोध में बदल जाता है और अंत में हिंसा की ओर उन्मुख हो जाता है। 

 

2. मांगलिक दोष जातक के कार्यक्षेत्र पर नकारात्मक असर डालता है। अगर घर में कलह की स्थिति हो तो स्पष्ट है कि इसका असर जातक के कामकाज पर भी देखने को मिलेगा। 

 

3. मांगलिक दोष जातक को मानसिक रूप से अशांत बना देता है। जीवन साथी से होने वाले विवाद जातक मानसिक रूप से परेशान करते हैं। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य पर भी मांगलिक दोष का बुरा प्रभाव पड़ता है। 

4. मांगलिक दोष के कारण कई जातकों का विवाह विच्छेद भी हो जाता है या फिर किसी एक जीवन साथी को आकस्मिक जीवन हानि हो सकती है।

मांगलिक दोष दूर करने के उपाय-

मांगलिक दोष दूर करने के प्रमुख उपाय निम्नलिखित हैं-

  1. मांगलिक दोष दूर करने के लिए जातक को मंगलवार का व्रत रखना चाहिए। इसके अलावा मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें। हनुमान जी के सामने बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी मंगल दोष दूर होता है। 

 

  1. मांगलिक दोष को कम करने के लिए प्रति दिन सुबह मंगल के मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे मांगलिक दोष की बुरे प्रभावों को कम करने में मदद मिलेगी। 

 

  1. मांगलिक दोष के कारण अगर रिश्तों में समस्या आ रही है तो मंगलवार की सुबह दायें हाथ की अनामिका उंगली में तांबे का छल्ला धारण करने से जातक के रिश्तों में आने वाली समस्याएं कम होंगी। 

 

  1. मांगलिक दोष से आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए हर मंगलवार की शाम को सुंदर कांड का पाठ करें, इससे आपको निश्चित रूप से लाभ होगा। 

 

  1. अगर इन उपायों से आप मांगलिक दोष में कमी नहीं देखते हैं तो आप किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श करके अन्य ज्योतिषीय उपायों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

निष्कर्ष-

जन्म कुंडली में मांगलिक दोष होने से डरने की आवश्यकता नहीं है। ज्योतिष में इसका समाधान उपलब्ध है, जिसकी मदद से आप मांगलिक दोष दूर कर सकते हैं।

मांगलिक दोष क्या होता है? इसे कैसे दूर किया जाता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top