रोमांस और प्यार के लिए क्या हो बेडरूम की दिशा

बेडरूम की दिशा

शादीशुदा ज़िन्दगी में पति पत्नी एक गाड़ी के दो पहिए होते हैं जो एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ आगे बढ़ते हैं। दोनों की ये गाढ़ी आपसी समझ से ही सही दिशा में सही स्पीड में चलती जाती है। वास्तु अनुसार बेड उत्तर पश्चिम या दक्षिण पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

आप पूरा दिन काम करके अपने बेडरूम में सुकून पाने और रिलैक्स करने आते हैं इसलिए ये जरुरी है कि बेडरूम में शांति हो न कि तनाव। हमारे आस पास की सब चीजो में ऊर्जा होती है और अगर वो ऊर्जा सकारात्मक है तो हमे लाभ मिलेगे लेकिन अगर ऊर्जा नकारात्मक है तो अच्छे की जगह सब अशुभ होने लगेगा

संयुक्त राज्य अमेरिका में सर्वश्रेष्ठ वैदिक ज्योतिषी द्वारा रिश्तों, विवाह, प्रेम और जन्म कुंडली पर सर्वोत्तम ज्योतिष परामर्श प्राप्त करें।

अपने आस पास की ऊर्जा के लिए वास्तु शास्त्र से अच्छा और कोई उपाय नही है। वास्तु आपके घर में पांच तत्वों अग्नि, जल, वायु, धरती और आकाश के बीच संतुलन बनाए रखने में बहुत बढ़ी भूमिका निभाते हैं। वास्तु की इस संतुलन शक्ति से एक घर में सकारात्मकता आती है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। वास्तु की इस अद्भुत शक्ति और ज्ञान को सीखने के लिए आप हमसे सम्पर्क कर सकते है। हम आपको ऑनलाइन वास्तु कोर्स करा सकते हैं।

शादीशुदा जोड़े की वैवाहिक जीवन में बेडरूम की भूमिका

बेडरूम एक ऐसी जगह है जहाँ दो इंसान के बीच प्यार, घनिष्ठता और प्यार पनपता है। शयनकक्ष में आप दिमाग रिलैक्स होता है और आप अपने साथी से मानसिक और शारीरक रूप से जुड़ते हैं।आपको जानकार हैरानी होगी की यदि आपका बेडरूम वास्तु के हिसाब से होगा तो आपका सम्बन्ध और भी गहरा और सुन्दर होगा। वास्तु से सिर्फ आपका सम्बन्ध ही नही आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

यदि घर का मुखिया उस बेडरूम में सोएगा जो साउथ वेस्ट दक्षिण पश्चिम दिशा में होगा तो उसे ज़िन्दगी में बहुत सारे लाभदायक काम करने के अवसर मिलेगे जिससे वो आर्थिक रूप से स्ट्रोंग हो जाएगे।

आजकल के व्यस्तम जीवन में धन दौलत से भी बढकर अगर कोई चीज है तो है दिमागी सुकून,शांत दिमाग और शांत मन। वास्तु शास्त्र के अनुसार वास्तु इस सुकून भरी दौलत को आपकी जिंदगी में ला सकता है।

एक तनाव रहित दिमाग आपको चुस्त और दुरुस्त तो रखेगा ही साथ ही आपकी सेहत भी बनाए रखेगा इसलिए वास्तु को फॉलो करते हुए अपने बेडरूम को दक्षिण पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा में बनाए। इस दिशा में बने बेडरूम में लिए गए फैसले सही और लाभदायक होंगे।  ऐसा इसलिए क्योकि जब भी आप कोई फैसला करेगे तो आपका दिमाग शांत होगा और आप सही पहलुओ को ध्यान में रखकर फैसला करेगे और वास्तु के आधार पर बने कमरे की सकारात्मक ऊर्जा भी सही फैसला लेने में आपकी मदद करेगी।

अगर आप भी वास्तु सीखना चाहते हैं तो बिना देर किए हमसे संपर्क करे।वास्तु शास्त्र का ज्ञान आपको रोज आगे बढ़ने के लिए प्रेरित और मदद करेगा।

वैसे भी शादी चाहे नई हो या पुरानी पति और पत्नी को परिवार से जुड़े कई महत्वपूर्ण समय समय पर फैसले लेने पड़ते हैं। अगर वो बेडरूम के लिए गलत दिशा चुन लेगे तो उनको सेहत से जुडी परेशानी हो सकती है, दोनों में से किसी एक की आकस्मिक मृत्यु हो सकती है या संतान होने के विषय में दिक्कते आ सकती है या दोनों के बीच और परिवार के बीच बहस और क्लेश आ सकता है।

घर बनाते वक्त रहे सावधान क्योकि सही दिशा में बनाया गया आपका बेडरूम आप दोनों की  सोच में तालमेल लाएगा और आपस में प्रेम और बढेगा। जब भी घर बनवाना शुरू करे किसी वास्तु विशेषज्ञ से जरुर संपर्क करे, आप चाहे तो हमारे वास्तु एक्सपर्ट से मिल सकते है। दक्षिण पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा आपके बीच प्यार और रोमांस को बढ़ावा देगी और आपका रिश्ता मजबूत करेगी।सिर्फ बेडरूम ही नही बल्कि सभी रूम वास्तु के नियमो के हिसाब से बनाने चाहिए।

यह भी पढ़ें:- आपके घर के पूजा कक्ष के लिए उत्तम वास्तु क्या है ?

बेडरूम के लिए वास्तु टिप्स

  • घर के बेडरूम का आकार सही होना चाहिए। आजकल लोग स्टाइल और डिजाईन के लिए घर में कुछ न कुछ मोड़ देते हैं और शयनकक्ष का अनियमित आकार हो जाता है। इससे सुन्दरता तो बढती है लेकिन ये आपके सुकून और आपकी समृद्धि को बर्बाद  कर देगा।
  • आप चाहे नया घर बनवा रहे हो या किसी पहले से बने घर में शिफ्ट हो रहे हो ध्यान रखे की बेडरूम सिंपल हो। 
  • आपका बेड लकड़ी का ही बना हुआ होना चाहिए। आजकल लोग फैशन, स्टाइल और मॉडर्न डिजाईन के चक्कर में मेटल के, थर्मल के बेड खरीदते हैं। ये स्टाइल के तो ठीक है लेकिन सोने के लिए और दिमागी सुकून के लिए अच्छे नही होते हैं।
  • शादीशुदा ज़िन्दगी में बेडरूम की दीवारों का रंग बहुत असर डालता है। दीवारों पर लगा लाल, बैंगनी और गुलाबी आपकी ज़िन्दगी में रंग और उत्साह भर देगा और यदि अपने वास्तु के हिसाब से रंगों का चयन नही किया तो आपकी जिंदगी रुखी और बेजान हो सकती है।
  • बेडरूम में आईने नही होने चाहिए, बेडरूम में आइना डर, मुसीबते और परेशानियों को न्योता देता है। बेड से लगी दिवार पर आइना लगा सकते है क्योकि इसमें आपका बेड नही दिखाई देगा।
  • कमरे में ज़िन्दगी की खुशियों से जुडी तस्वीरे लगाए।
  • अपने परिवार की फोटो को कमरे की दक्षिण पश्चिम दिशा की दीवार में लगाए।
  • रूम में आप अपनी शादी की फोटो पश्चिम दीवार पर लगाए।
  • बेडरूम में कभी भी मॉडर्न आर्ट और दुःख भरी पेंटिंग न लगाए।
  • कमरे में दक्षिण पश्चिम दिशा में लाल रौशनी वाली बल्ब लगाए, इससे आपके बीच प्यार बढेगा।
  • कमरा साफ़ सुथरा और व्यवस्थित होना चाहिए।

ऊपर बताए गए टिप्स अपनाए और ज़िन्दगी में आए बदलावों के बारे में हमे कमेंट करके बताए।

यह भी पढ़ें:- वास्तु सम्मत उद्योग कैसे स्थापित करें? भूमि चयन से लेकर मशीनों की स्थापना तक, जानें सब कुछ !

रोमांस और प्यार के लिए क्या हो बेडरूम की दिशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top